जमशेदपुरः लॉकडॉउन में अर्थव्यवस्था बेपटरी पर आ चुकी है. वहीं जमशेदपुर में कोरोना काल के कारण टाटा कमिंस ने ट्रेनी के तौर पर कार्य कर रहे सौ कर्मचारियों को कंपनी से हटाया दिया है. जिसके कारण रोजी रोटी पर संकट गहराया. टाटा कमिंस ने शनिवार को ट्रेनी कर्मचारियों को अपने घर लौट जाने को कहा है. बताया जाता है कि टाटा कमिंस में हर साल सैंकड़ों छात्र और छात्राओं को ट्रेनिंग देने के बाद स्थायी कर्मचारियों में इन्हें नियुक्त करती है.
बता दें कि टाटा कमिंस मोटर वाहन के लिए ईंजन बनाने का काम करती है. इधर, कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों ने कहा सभी कर्मचारियों के प्रति महीने भविष्य निधि में पैसे जमा किए जाते रहे हैं. कंपनी से हटाने से पहले तीन महीनों के भीतर नोटिस भी नहीं दिया गया था.