जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीएड संकाय सहित अन्य विषयों के रिजल्ट का देरी से प्रकाशन होने के कारण कई छात्र-छात्राएं इस साल छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले पाएंगे. दरअसल राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति लेने के लिए बनाए गए ई-कल्याण साइट बंद हो गया है. साइट बंद हो जाने के कारण बीएड संकाय सहित अन्य विषयों के कई छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.
इसी मुद्दे को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा के बैनर तले काफी संख्या में कई छात्र-छात्राएं उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपनी परेशानी को जिला कल्याण पदाधिकारी को अवगत कराया और उनसे मांग पत्र देकर फिर से साइट खुलवाने की मांग की गई ताकि कोल्हान विश्वविद्यालय के वंचित छात्र और छात्राएं इसे भरकर छात्र विधि का लाभ ले सकें.
ये भी देखें- सड़क हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत, तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
बता दें कि झारखंड मे छात्रवृत्ति को लेने के लिए झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के संचालित ई-कल्याण साईट में आवेदन करना पड़ता है और आवेदन के साथ अपने रिजल्ट को भी अपलोड करना पड़ता है लेकिन इस बार कोल्हान विश्वविद्यालय ने लगभग सभी संकायो का रिजल्ट का प्रकाशन देरी से हुआ है और मार्कशीट अभी तक नहीं मिल पाया है. जिस कारण छात्र और छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाएं और ई-कल्याण साइट तय तारीख के अनुसार बंद हो गया है.