जमशेदपुरः एक ड्राइवर के बेटे ने कोल्हान टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. राजेश हांसदा ने 95.7 फीसदी मार्क्स लाकर अपने माता-पिता का सर गर्व से ऊंचा कर दिया. इस बार पूर्वी सिंहभूम में 6,420 परीक्षार्थी शामिल हुए थें और कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें. पटमदा के राजेश हांसदा ने 479 अंक प्राप्त कर पूरे कोल्हान में पहला स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढे़ं- दुमका उपचुनाव की तैयारी में जुटी BJP, हेमंत सरकार की जमकर की आलोचना
राजेश के पिता विश्वनाथ हांसदा ने बेटे को तालीम देने के लिए अपने रिश्तेदार से बीस हजार रुपए का कर्ज लिया है. राजेश की मां रामोनी हांसदा गृहिणी है. परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई भी है. राजेश डिमना रोड स्थित सिधो-कान्हू स्कूल में होस्टल में रहकर पढ़ाई करता है. राजेश बारहवीं में कॉमर्स लेकर पढ़ाई करना चाहता है. भविष्य में राजेश बैंक में प्रोवेशनरी ऑफिसर (बैंक में पीओ) बनना चाहता है. राजेश के गांव में बिजली नहीं रहती थी, तब भी सुबह उठकर दो घंटे की पढ़ाई करता था. इतना ही नहीं समय-समय पर मां के साथ खेत में बकरी चराने भी जाया करता था. राजेश ने बताया कि पिता के पूर्ण सहयोग से बेहतर परिणाम हांसिल हुआ है.