जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम में बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटर और अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण धालभूम के एसडीओ चंदन कुमार ने किया. इस दौरान हेंसड़ा और रसुनचोपा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल भी जाना.
वहीं, एसडीओ चंदन कुमार ने सेंटर में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मौके पर सभी लोगों को निर्देश दिया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन अवश्य करें, एक-दूसरे के बीच कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाये रखे और हमेशा मास्क प्रयोग करने को कहा. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी ने कोवाली थाना क्षेत्र के पालीडीह में बनाये गये अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें- पलामूः गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या, हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध
इस दौरान मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने लोगों के आवागमन के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने निर्देशित किया कि दूसरे राज्य से आनेवाले लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को तत्काल दें, ताकि उन्हे क्वॉरेंटाइन किया जा सके. इस दौरान पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, दंडाधिकारी जीतेन गोप और अन्य मौजूद रहे.