जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को अपने विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसके बाद पत्रकारों से बात करने के दौरान सरयू राय ने कहा कि राज्य में भूख से हुई मौत के लिए उनका विभाग नहीं, स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है. इस संबंध में जो भी बयान होने चाहिए वह जनसंपर्क विभाग या स्वस्थ विभाग को जारी करना चाहिए.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराता रहा है, लेकिन फिर भी भूख से मौत होने पर विभाग को दोषी ठहराना उचित नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगस्त माह के अंत तक पूर्वी सिंहभूम जिले में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने के लक्ष्य पूरे कर लिए जाएंगे.