पूर्वी सिंहभूम: जिला के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की है. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी एस डी तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनित कुमार तथा शिक्षा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि एस पी सिंह उपस्थित थे. बैठक में विगत 8 अक्टूबर, 2020 को हुई बैठक की समीक्षा की गयी. उस समीक्षा का अनुपालन प्रतिवेदन की सम्पुष्टि के साथ निम्नांकित बिंदुओं पर गहन विमर्श किया गया. जिसके प्रमुख बिंदु निम्नलिखत हैं:-
प्रमुख बिंदु
1. दिनांक 15 जनवरी, 2021 को अपराह्न 3 बजे क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालय, डीईओ के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर विद्यालयों की समीक्षा की जाएगी तथा उनके शैक्षिक एवं भौतिक विकास की रूप रेखा तैयार की जाय.
2. उसी प्रकार दिनांक 21 जनवरी, 2021 को पिपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय में 3 बजे प्रथमिक विद्यालय के एसएमसी के अध्यक्ष एवं प्रधान अध्यापक की बैठक पुनः 4 बजे से मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के साथ विद्यालय समीक्षा बैठक करेंगे, जिससे शैक्षिक एवं भौतिक विकास की रूपरेखा तैयार की जा सके.
3. उपर्युक्त सभी बैठकें विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में की जाएगी.
4. इस क्षेत्र के तीन विद्यालय पीपुल्स एकेडमी, टाटा वर्कस सिदगोड़ा एवं बीपीएम उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस को माॅडल विद्यालय के रूप में विकसित करने पर विचार किया गया.
5. माइकल जाॅन बालिका उच्च विद्यालय में बालकों के भी नामंकन हेतु कार्रवाई तय कर इसी सत्र से सह शिक्षा की व्यवस्था करने का निर्णय लिया जाय.
6. जिन विद्यालय में बिजली की व्यवस्था नहीं है, उसे विद्युतीकरण करने की पहल शुरू कर एक माह के अंदर विद्युत बहाल करने का कार्य किया जाय.
7. पुरस्कार राशि के सदुपयोग हेतु डीईओ से गाइडलाइन विद्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया.
8. विषयवार शिक्षकों की कमी को देखते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए डीईओ सभी उच्च विद्यालयों के प्रधान अध्यापक आदेश पत्र देंगे की +2 के शिक्षक एवं बगल के विद्यालय के संबंधित विषय के शिक्षक से सहयोग लें.
9. उच्च विद्यालय को उत्क्रमित कर +2 विद्यालय बनाने हेतु पीपुल्स एकेडमी एवं बिरसानगर उच्च विद्यालय का नाम प्रस्तावित किया गया.
10. सभी कोटि के विद्यालय के वार्ड शिक्षा समिति/ प्रबंध समिति का जिनकी अवधि तीन वर्ष से अधिक हो गयी है, उसकी समीक्षा कर नई कमिटी गठित कराया जाय.
11. पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यलाय में सार्वजनिक पुस्ताकलय में संसाधन हेतु राशि की मांग निदेशालय से की जाय।
12. +2 उच्च विद्यलाय सीतारामडेरा में भवन निर्माण हेतु राशि की मांग की जाय.
13. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय मे प्रतिनियोजित उच्च विद्यालय के लिपिकों को तीन दिन जिला शिक्षा पदाधिकरी एवं तीन दिन अपने में विद्यालय में योगदान करने का निर्देश डीईओ को दिया गया.
14. विद्यालयों के सेनिटाइजेशन हेतु कोरोना से बचाव की सभी व्यवस्था विद्यालय विकास कोष (एसएमडीसी) से कराने हेतु डीईओ आदेश पारित करेंगे.
15. 13 विद्यालयों में हैंडवाश यूनिट नहीं है, इसकी व्यवस्था करने पर विचार किया गया.
16. 10 विद्यालयों में चारदिवारी नहीं है, 23 विद्यालयों में शौचालय नहीं है, डीईओ कार्यालय में बाहर से आए शिक्षकों के लिए शौचालय (5 यूनिट) का बनवाने की व्यवस्था की गयी.
17. 30 वैसे विद्यालय जहां रनिंग वाटर नहीं है, वहां जल नल योजना के तहत यह व्यवस्था करने हेतु पेयजल स्वच्छता विभाग को आग्रह करने का निर्णय लिया गया.
18. यह भी निर्णय लिया गया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु डीईओ तथा डीएसई के साथ स्वयं विधायक सभी विद्यालयों का स्थल निरीक्षण कर वहां की समस्या से रूबरू होते हुए शैक्षिक व्यवस्था बहाल करने पर कार्रवाई करते हुए एक वर्ष के अंदर शैक्षणिक सुधार बहाल करने का निर्णय लिया गया.