जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव में चर्चित विधानसभा सीट जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय लड़ने वाले सरयू राय ने नामांकन के बाद पहली पदयात्रा कर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सरयू राय ने कहा कि जनता में एक उल्लास है. अगर वो समर्थन में बदलेगा तो मुझ पर एक बड़ा कर्ज होगा.
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. 25 साल से इस विधानसभा क्षेत्र में जनता का समर्थन लेकर विधायक बनने वाले रघुवर दास जो झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. सरयू राय उनके खिलाफ चुनावी जंग में निर्दलीय कूद पड़े हैं.
ये भी पढ़ें- जमशेदपूर पूर्वी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, कहा- सरयू राय को देंगे अपना समर्थन
नामांकन के बाद सरयू राय ने 20 नवंबर से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर पहली राजनीतिक पदयात्रा की शुरूआत की है. बागुनहातु गोलमुरी के अलावा कई बस्तियों का दौरा कर सरयू राय मुखी बस्ती पहुंचे, जहां फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. वहीं, बस्ती वालों ने पुष्प वर्षा करके उनका अभिनंदन किया है. हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते सरयू राय बस्ती की गलियों में घूम-घूमकर लोगों से मिलते रहे .जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधायक रहे सरयू राय मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अपनी राजनीति की नई पारी की शुरुआत की है, जो एक चुनौती भरा है. गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से अब तक राष्ट्रीय पार्टियां ही चुनाव जीतती आ रही हैं. यह पहला मौका है जब कोई राष्ट्रीय पार्टी का विधायक और मंत्री निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है.