जमशेदपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या पर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री से जमशेदपुर में और कोविड-19 अस्पताल खोलने की मांग की है. बकायदा इसके लिए उन्होंने कुछ जगहों का सुझाव भी दिया है. इस मामले में उन्होंने अपने सोशल साइट पर लिखकर भी दुख जताया है. सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में कोविड-19 प्रकोप काफी बढ़ा है. अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर का अभाव है.
मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीज यहां से वहां भटक रहे
वहीं, मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीज यहां से वहां भटक रहे हैं. अब जिले में अतिरिक्त कोविड केंद्र की खोलने की जरूरत है, ताकि जनता में हताशा पैदा न हो. सरयू राय ने कहा कि दूसरी ओर मेडिका जैसे अस्पताल बंद होने से डायलिसिस वाले मरीजों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें- पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग
'अस्पतालों में बेड की कमी होना अच्छी बात नहीं'
सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर मे भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस बीमारी से लोग काफी डर गए हैं. खासकर बुजुर्गों का काफी खस्ताहाल है. अस्पतालों में फोन करने पर पता चलता है कि वहां जगह उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले को देख रहा था, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री शहर के हैं और मुख्यमंत्री कोरोना के मामले को खुद देख रहे थे. लेकिन अब स्थिति जमशेदपुर में भयावह हो रही है. अस्पतालों में बेड की कमी होना अच्छी बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- बोकारो: सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला 15 kg का केन बम, जवानों ने किया डिफ्यूज
एक हजार बेड लगाए जा सकते हैं
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का फर्ज बनता है कि वे अपने राज्य के तमाम लोगों की स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे कई जगह है जहां पर कोविड अस्पताल बनाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कीनन स्टेडियम जैसे जगह को भी कोविड अस्पताल बनाया जा सकता है. वहां भी एक हजार बेड लगाए जा सकते हैं और इसके लिए टाटा स्टील को आगे आना होगा.