ETV Bharat / city

VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान घसीटाता रहा रेलवे कर्मचारी, इस जवान ने बचा ली जान - आरपीएफ जवान

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर- तीन में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाले एक रेलवे कर्मचारी की जान डयूटी में तैनात आरपीएफ के एक जवान ने बचाई. बता दें कि ट्रेन खुलने के बाद जवान दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वो असंतुलित होकर गिरने लगा और ट्रेन के साथ घसीटाता हुआ आगे बढ़ने लगा.

टाटानगर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Feb 5, 2019, 12:36 PM IST

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर- तीन में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाले एक रेलवे कर्मचारी की जान डयूटी में तैनात आरपीएफ के एक जवान ने बचाई. हावड़ा से चलकर टिटलागढ़ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:00 बजे पहुंची यह ट्रेन चक्रधरपुर होकर टिटलागढ़ जाती है.

देखें वीडियो
undefined

ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी

बता दें कि चक्रधरपुर में काम करने वाले रेल कर्मचारी बी राम को इसी ट्रेन से चक्रधरपुर जाना था लेकिन उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर-तीन में पहुंचने पर कुछ विलंब हुआ और इस बीच ट्रेन अपने निर्धारित समय से खुल गई. बी राम दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे और ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी.


जवान ने रेलवे कर्मचारी की बचाई जवान

इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-तीन पर वो काफी दूर तक घसीटाते रहे. तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान की नजर बी राम पर पड़ी. जवान भी अपनी जान जोखिम में डालकर बे हताशा दौड़ता हुआ बी राम की जान बचाने की मुहिम में जुट गया और दौड़ता हुआ बी राम के करीब पहुंचा. जवान ने कर्मचारी को किसी तरह ट्रेन की बॉगी में धकेलकर अंदर किया और इस तरह रेलवे कर्मचारी की जान बच गई.

ये भी पढ़ें- रांची में चल रही एयरफोर्स की बहाली, हजारों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

undefined

जवान को पुरस्कृत करने की अनुशंसा

टाटानगर आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह ने बताया कि आरपीएफ के जवान द्वारा एक यात्री की जान बचाई गई है. जिस यात्री की जान बचाई गई वह भी रेलवे कर्मचारी था. आरपीएफ के जवान ने सही समय पर दौड़ कर उनकी जान बचाई है. उन्होंने बताया कि जिस जवान ने बी राम नाम के रेल कर्मचारी की जान बचाई है उसे पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा.

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर- तीन में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाले एक रेलवे कर्मचारी की जान डयूटी में तैनात आरपीएफ के एक जवान ने बचाई. हावड़ा से चलकर टिटलागढ़ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:00 बजे पहुंची यह ट्रेन चक्रधरपुर होकर टिटलागढ़ जाती है.

देखें वीडियो
undefined

ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी

बता दें कि चक्रधरपुर में काम करने वाले रेल कर्मचारी बी राम को इसी ट्रेन से चक्रधरपुर जाना था लेकिन उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर-तीन में पहुंचने पर कुछ विलंब हुआ और इस बीच ट्रेन अपने निर्धारित समय से खुल गई. बी राम दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे और ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी.


जवान ने रेलवे कर्मचारी की बचाई जवान

इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-तीन पर वो काफी दूर तक घसीटाते रहे. तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान की नजर बी राम पर पड़ी. जवान भी अपनी जान जोखिम में डालकर बे हताशा दौड़ता हुआ बी राम की जान बचाने की मुहिम में जुट गया और दौड़ता हुआ बी राम के करीब पहुंचा. जवान ने कर्मचारी को किसी तरह ट्रेन की बॉगी में धकेलकर अंदर किया और इस तरह रेलवे कर्मचारी की जान बच गई.

ये भी पढ़ें- रांची में चल रही एयरफोर्स की बहाली, हजारों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

undefined

जवान को पुरस्कृत करने की अनुशंसा

टाटानगर आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह ने बताया कि आरपीएफ के जवान द्वारा एक यात्री की जान बचाई गई है. जिस यात्री की जान बचाई गई वह भी रेलवे कर्मचारी था. आरपीएफ के जवान ने सही समय पर दौड़ कर उनकी जान बचाई है. उन्होंने बताया कि जिस जवान ने बी राम नाम के रेल कर्मचारी की जान बचाई है उसे पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा.

JAMSHEDPUR
JITENDRA KUMAR
9431301511

जनशेदपुर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 3में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाले एक यात्री की जान डयूटी में तैनात आरपीएफ के एक जवान ने बचाई है ।

दरअसल हावड़ा से चलकर टिटलागढ़ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:00 बजे पहुंची यह ट्रेन चक्रधरपुर होकर टिटलागढ़ जाती है 
चक्रधरपुर में काम करने वाले रेल कर्मचारी बी राम को इसी ट्रेन से चक्रधरपुर जाना था लेकिन उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर 3 में पहुंचने पर कुछ विलंब हुआ और इस बीच ट्रेन अपने निर्धारित समय से  खुल गई  बी राम दौड़कर  ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे ट्रेन धीरे धीरे रफ्तार पकड़ने लगी लेकिन बी राम का प्रयास जारी था और इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर वो काफी दूर तक घसीटाते रहे तभी प्लेटफार्म नंबर 3 पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के सील चेकिंग जवान की नजर बी राम पर पड़ी और वह भी अपनी जान जोखिम में डालकर बे हताशा दौड़ता हुआ बी राम की जान बचाने की मुहिम में जुट गया और दौड़ता हुआ बी राम के करीब पहुंचा और उन्हें किसी तरह ट्रेन के बागी में धकेलकर अंदर किया है और इस तरह रेलवे कर्मचारी की जान बच गई है ।
टाटानगर आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह ने बताया है कि आरपीएफ के जवान द्वारा एक यात्री की जान बचाई गई है लेकिन जिससे यात्री की जान बचाई गई वह भी रेलवे कर्मचारी था जिन्हें चक्रधरपुर जाना था लेट से प्लेटफॉर्म पहुंचे थे लेकिन ट्रेन के खुल जाने के बाद भी वह उस में जाना चाहते थे उनकी कोशिश से उनकी जान जा सकती थी लेकिन आरपीएफ के जवान ने सही समय पर दौड़ कर उनकी जान बचाई है उन्होंने बताया कि जिस जवान ने बी राम नामक रेल कर्मचारी  की जान बचाई है उसे  पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
Last Updated : Feb 5, 2019, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.