ETV Bharat / city

जमशेदपुर में बाढ़ के बाद रिहायशी इलाके में फैली गंदगी, महामारी फैलने का खतरा - Jharkhand news

जमशेदपुर में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गई थी. हालांकि, अब बाढ़ का पानी निकल रहा है. लेकिन गंदगी फैली हुई है. इससे बीमारी फैलने की खतरा बना हुआ है. सिविल सर्जन ने सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है.

risk-of-spreading-disease-after-floods-in-jamshedpur
जमशेदपुर में बाढ़ के बाद रिहायशी इलाके में फैली है गंदगी
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 10:57 PM IST

जमशेदपुरः पिछले दिनों लगातार बारिश के बाद नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी. अब बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों से निकल रहा है. लेकिन गंदगी फैली है, जिससे लोगों में महामारी फैलने का खतरा सता रहा है. इस खतरे को देखते हुए सिविल सर्जन ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः झमाझम बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, बाढ़ की आशंका में प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट

जमशेदपुर में लगातार बारिश हो रही थी. इससे नदी के तटीय इलाके बाढ़ की चपेट में थे. अब बाढ़ का पानी धीरे धीरे निकल रहा है. हालांकि, बाढ़ के बाद इलाके में फैली गंदगी से लोगों को महामारी का डर सता रहा है. इस डर की वजह है कि बीमार होने वालों की संख्या बढ़ गई है. अस्पतालों में पेट दर्द, दस्त और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है. इस स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन ने सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

जानकारी देते सिविल सर्जन

पूर्वी सिंहभूम सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बाढ़ के पानी जाने के बाद मलबा और कचरा रह जाता है. इससे डायरिया और मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इस खतरा को देखते हुए प्रशासन की ओर से साफ सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीमारी से बचने के लिए खाने को गर्म कर खाना चाहिए. वर्तमान समय में बासी खाना खाने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी भी गर्म कर पिये. इसके साथ ही अत्यधिक तेल मसाला की चीजों को खाने से बचे. उन्होंने कहा कि बार बार दस्त, उल्टी या बदन दर्द होने पर घरेलू नुख्से ना अपनाएं. शीघ्र नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से सलाह लें.

जमशेदपुरः पिछले दिनों लगातार बारिश के बाद नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी. अब बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों से निकल रहा है. लेकिन गंदगी फैली है, जिससे लोगों में महामारी फैलने का खतरा सता रहा है. इस खतरे को देखते हुए सिविल सर्जन ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः झमाझम बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, बाढ़ की आशंका में प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट

जमशेदपुर में लगातार बारिश हो रही थी. इससे नदी के तटीय इलाके बाढ़ की चपेट में थे. अब बाढ़ का पानी धीरे धीरे निकल रहा है. हालांकि, बाढ़ के बाद इलाके में फैली गंदगी से लोगों को महामारी का डर सता रहा है. इस डर की वजह है कि बीमार होने वालों की संख्या बढ़ गई है. अस्पतालों में पेट दर्द, दस्त और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है. इस स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन ने सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

जानकारी देते सिविल सर्जन

पूर्वी सिंहभूम सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बाढ़ के पानी जाने के बाद मलबा और कचरा रह जाता है. इससे डायरिया और मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इस खतरा को देखते हुए प्रशासन की ओर से साफ सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीमारी से बचने के लिए खाने को गर्म कर खाना चाहिए. वर्तमान समय में बासी खाना खाने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी भी गर्म कर पिये. इसके साथ ही अत्यधिक तेल मसाला की चीजों को खाने से बचे. उन्होंने कहा कि बार बार दस्त, उल्टी या बदन दर्द होने पर घरेलू नुख्से ना अपनाएं. शीघ्र नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से सलाह लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.