जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग के शिकार के पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली की एक सामाजिक संस्था की टीम पहुंची. संस्था ने पूरी जानकारी लेकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. संस्था मॉब लिंचिंग के खिलाफ देश में जागरूकता फैलाने और पीड़ित परिवार की मदद करने का काम कर रही है.
ढाई साल बाद भी नहीं मिला इंसाफ
पीड़ित परिवार ने कहा है कि घटना के ढाई साल बीत जाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें सीबीआई जांच से न्याय मिलेगा. देश के विभिन्न प्रदेशों में घट रही मॉब लिंचिंग की घटना के खिलाफ सरकार के अलावा कई सामाजिक संस्थाएं भी जागरूकता अभियान चला रही हैं.
4 लोगों की हुई थी हत्या
बता दें कि 18 मई 2017 को बागबेड़ा के नागाडीह में तीन युवक समेत एक बुजुर्ग महिला भीड़ की शिकार हुई थी, जिसमे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस घटना में 150 अज्ञात और 28 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले में अभी भी मुख्य आरोपी फरार है. वहीं 9 आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: CBI करेगी अंतरिक्ष की मौत की जांच! मां ने पिता पर लगाया बेटे की हत्या का आरोप
न्याय दिलाने में संस्था देगी साथ
पीड़ित परिवार से मिलकर दिल्ली से आई सामाजिक संस्था की टीम ने कहा है कि यह दर्दनाक घटना है. वो इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए कानून की लड़ाई में उनका पूरा साथ देंगे. परिवार के मुखिया माणिक चंद्र वर्मा ने कहा है कि घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है. असली चेहरा कानून की गिरफ्त से दूर है. ढाई साल बीत जाने पर भी उन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिला है. माणिक चंद्र ने घटना की सीबीआई से जांच की मांग की है.