जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद रेल प्रशासन भी अलर्ट पर है. ट्रेन के अलावा स्टेशन परिसर में विशेष निगरानी की जा रही है. साउथ ईस्टर्न रेलवे सुरक्षा बल के आईजी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए खुफिया तंत्र को और मजबूत किया गया है. शराब और नगद पर विशेष निगरानी की जा रही है.
विशेष निगरानी
झारखंड में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य भर में प्रशासन सजग है. वहीं रेल प्रशासन भी विधानसभा चुनाव में अलर्ट है. टाटानगर रेलवे स्टेशन में ट्रेन और स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के साथ विशेष निगरानी भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड NDA में रार जारी, AJSU और LJP को लेकर अभी भी संशय
सीसीटीवी कैमरे से भी नजर
साउथ ईस्टर्न रेलवे सुरक्षा बल के आईजी एससी पाढ़ी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए खुफिया तंत्र को और मजबूत किया गया है. नगद और शराब पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आईजी ने कहा कि चुनाव के समय माओवादी गतिविधियां बढ़ जाती हैं. उनसे निपटने के लिए राज्य की पुलिस से बात कर मदद ली जा रही है.