जमशेदपुर: संस्थापक दिवस के अवसर पर आगामी तीन मार्च को टाटा से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही सवालों के सही जबाब देने वालों को इनाम दिया जाएगा. यह इनाम टाटा स्टील के प्रबंधन देंगे. इसको लेकर टाटा स्टील ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, इसके लिए टाटा स्टील को दक्षिण पूर्व रेलवे ने हामी भी मिल गया हैं. इस बात की जानकारी टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेस के वीपी चाणक्य चौधरी ने दी.
वीपी चाणक्य चौधरी ने बताया कि टाटा प्रबंधन अपने संस्थापक की याद में शहर के अलावे कई अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करता है. इस बार प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि 3 मार्च को टाटानगर से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह क्विज प्रतियोगिता में टाटा और जमशेदपुर से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे और जीतने वालो को इनाम भी दिया जाएगा.
ये भी देखें- सरहुल पर्व को लेकर केंद्रीय सरना समिति ने की बैठक, प्रशासन से किया विधि व्यवस्था बनाएं रखने की मांग
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इनाम क्या दिया जाएगा लेकिन यह क्विज स्टील एक्सप्रेस के सभी कोचो में होगें. वहीं, उन्होने कहा जल्द ही हमारे संस्थापक जेएन टाटा की एक प्रतिमा टाटा स्टील लगाया जाएगा. रेलवे ने इसके लिए भी हामी भर दी है.