जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के एक लाख 80 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. चयनित सभी किसानों के खाते में 24 फरवरी को 2000 रुपये चले जाएंगे.
24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होगी शुरुआत
बता दें कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से करने वाले हैं. वहीं जिले के उपायुक्त ने इस मामले में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि इस योजना का लाभ जिले के ज्यादा से ज्यादा किसान ले सकें.
पदाधिकारियों को निर्देश
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रजिस्टर दो में नामांकित वैसे सभी लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास दो हेक्टर या पांच एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि है उन्हें इस योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें.
लाभ दिलाने का लक्ष्य
वहीं, इस योजना के लिए नोडल पदाधिकारी एडीसी और सहयोगी नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी को बनाया गया है. जमशेदपुर प्रखंड 9866, पोटका 13824, बोड़ाम 5504, पटमदा 7604, डुमरिया 1549, गुड़ा बंदा 3289, घाटशिला 128 39, धालभूमगढ़ 5430, चाकुलिया 8102, मुसाबनी 6355, बहारागोड़ा 5576 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रथम किस्त का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- 27 फरवरी की आधी रात थानों में लटकेंगे ताले, कानून के रखवाले हो जाएंगे गायब!
डीबीटी के माध्यम से राशि चली जाएगी
इस संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि एक लाख 80 हजार किसानों को चयन किया गया है. इनके खाते में राशि डीबीटी के माध्यम से 24 फरवरी को चली जाएगी.