जमशेदपुरः शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले पायलट संजीव झा की ओडिशा में सोमवार को मौत हो गई. सोमवार की सुबह संजीव विमान चला रहे थें उसी दौरान ये हादसा हुआ. ओडिशा के ढेंकानाल जिले के बिरसला के पास सोमवार की सुबह एक प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से महिला प्रशिक्षु पायलट और प्रशिक्षक संजीव झा की मौत हो गयी है.
यह हादसा तब हुआ जब विमान हवाई पट्टी पर उतर रहा था, दुर्घटना के बाद महिला प्रशिक्षु पायलट और प्रशिक्षक संजीव कुमार झा को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रशिक्षु पायलट को मृत घोषित कर दिया. संजीव झा जमशेदपुर में रहते हैं लेकिन वे मूल रूप से बिहार के रहनेवाले थे. कई वर्षों से इनका परिवार सीतारामडेरा में रह रहा था. संजीव झा ने सोनारी स्थित हवाई अड्डा से पायलट की ट्रेनिंग की थी. मृतक संजीव का पूरा परिवार सीतारामडेरा में रहता है.