जमशेदपुर: सुख संपत्ति की कामना का पर्व धनतेरस को लेकर लौहनगरी की बाजार में गहमागहमी देखी गई. इस बार की धनतेरस पर कई अच्छे संयोग बन रहे हैं. लिहाजा लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी को लेकर आभूषण, वाहन, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बड़ी संख्या में खरीदारी करते दिखे. वहीं अनुमान के अनुसार जमशेदपुर में धनतेरस के बाजार 200 करोड़ के करीब है. ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार उत्पादों की खरीद पर ग्राहकों को आकर्षक छूट भी दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार इस बार धनतेरस के दिन सोम प्रदोष पूजा और मासिक शिवरात्रि के अलावा हनुमान जयंती लोग मनाएंगे. इसके साथ ही चंद्रमा का हस्त नक्षत्र पर धनवंतरी जयंती भी है और यही वजह है कि धातु से बनी सोने चांदी के आभूषण, तांबे पीतल और वाहनों के शोरूम और दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
बाजार 40 करोड़ के करीब
शहर के आभूषण व्यवसायियों की मानें तो इस बार का धनतेरस बाजार 40 करोड़ के करीब होगा. ग्राहकों की पसंद का विशेष ख्याल रखते हुए आभूषण कारोबारी ने धनतेरस में नई डिजाइन की ज्वेलरी लोगों को लुभा रही है.
ये भी देखें- धनतेरस आज, जानें पूजा विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
लोगों का कहना है कि महंगाई भले बड़ी हो लेकिन पर्व तो मनाना ही है और यही वजह है कि सुख संपत्ति की कामना को लेकर लोग अपने सामर्थ्य के मुताबिक धनतेरस पर खरीदारी करने दुकानों में पहुंचे हैं. दीपावली से 2 दिन पूर्व मनाए जाने वाले धनतेरस को लेकर आभूषण के अलावा बर्तन और वाहन की खरीदारी में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं. अपने सामर्थ्य के मुताबिक परंपरा की दुहाई देते हुए धातु की खरीद पर लोगों का विशेष झुकाव है. हालात यह है कि लौहनगरी के सभी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ है. कईयों का मानना है कि धनतेरस पर पीतल कांसे से बनी बर्तनों का विशेष महत्व है.