जमशेदपुर: जिले में एमजीएम अस्पताल में बीती रात एक मरीज ने चौथे तल्ले से कूदकर आत्महत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मानगो निवासी संजय मछुआ के रूप में की गई. वह डेढ़ महीने पहले टीवी बीमारी से ग्रसित होने के कारण एमजीएम अस्पताल में इलाज करवा रहा था. साथ ही मृतक की पत्नी भी सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती थी.
बताया जा रहा है कि बीती रात चौथे तल्ले में वह अपनी पत्नी और मां के साथ बातचीत कर रहा था. इसी बीच शौचालय जाने के बहाने वहां से निकला और एमजीएम अस्पताल के तीसरे तल्ले के खिड़की से नीचे कूद गया. जिसके बाद अस्पताल में तैनात कर्मचारी और अन्य मरीज के परिजन उसे उठाकर एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिवार वाले के मुताबिक वह अपने टीवी बीमारी से काफी परेशान था.