जमशेदपुर: सरकार की लगातार कोशिशों के बाद भी जमशेदपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी सिलसिले में शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिनप्लेट चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें अनियंत्रित बाइक ने सड़क पर खड़ी ट्रेलर को टक्कर मार दिया. बाइक में दो युवक सवार थे. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार एक युवक का नाम विक्की कुमार है जो भुइयांडीह के हरिजन बस्ती का रहने वाला है. वहीं दूसरा युवक कैलाश बहादुर बिरसानगर के जोन नंबर 7 का निवासी है. दोनों बारीडीह से टिनप्लेट की तरफ जा रहे थे और सामने खड़ी ट्रेलर से टकरा गए.
वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया और विक्की को सिर और कमर में गहरी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नशे में थे. जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.