जमशेदपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के सदस्य रविंद्र तिवारी ने लोगों से आग्रह किया है कि घरों से निकलें तो ट्रैफिक नियम का पूरी तरह पालन करें. बाइक या स्कूटर चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर लगाएं और अगर चार पहिया वाहन चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं. यह नियम लोगों की सुरक्षा के लिए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चलने वाले लोगों को राहत नहीं मिलने वाली. वैसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी.
रविंद्र तिवारी ने कहा कि बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते पकड़े जाने वालो को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है. पकड़े जाने पर नए कानून के तहत उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि वैसे लोगों को अपने वाहनों का कागजात अपडेट कराने के लिए 2 से 3 महीने का समय दिया गया है. कागजों को जल्द से जल्द अपडेट करा ले, क्योंकि इस 2 से 3 महीनों में कहीं भी कागजों के लिए परेशान नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर पहुंचा साहिबगंज, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई
'सड़को पर न हो पार्किंग'
वहीं, रविंद्र तिवारी ने साफ कर दिया है कि सड़कों पर किसी तरह का पार्किंग नहीं होगा और इसके लिए उन्होंने कहा है कि स्थानीय जिला प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं.