जमशेदपुरः कोरोना महामारी को देखते हुए अब पेट्रोल पंपों में बिना मास्क लगाए पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो वहां पेट्रोल नहीं मिलेगा. दरअसल कोरोना महामारी संकट के बीच झारखंड पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने फैसला किया है कि जो ग्राहक बिना मास्क लगाए पेट्रोल पंपों पर आएंगे, उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. इनके द्वारा नो मास्क नो पेट्रोल मुहिम की शुरुआत की गई है. जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
अगर आप पेट्रोल पंप पर फ्यूल लेने जा रहे हैं, तो मास्क लगाना न भूलें, नहीं तो आपको खाली गाड़ी लौटना पड़ सकता है. जमशेदपुर में इसकी शुरुआत की गई है और सीधे तौर पर पेट्रोल पंपों में बोर्ड लगा दिया गया है. नो मास्क, नो पेट्रोल. यानी मास्क पहनिए तभी पेट्रोल आपको मिलेगा. वैसे जिला प्रसाशन ने पूर्व से ही घरो से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. एसोसिएशन द्वारा इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोगो को जागरूक करने हेतु इस पहल की शुरुआत की गई है, अब पंपों में आने वाले सभी ग्राहकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. तभी जाकर उन्हें पेट्रोल दिया जा रहा है. यह नियम कोविड-19 महामारी खत्म होने तक लागू किया गया है.