ETV Bharat / city

एमजीएम में नई भर्ती का आदेश, एमजीएम प्रबंधन ने शुरू की तैयारी

जमशेदपुर में कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के मकसद से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स पर 40 सफाई कर्मी और वार्ड अटेंडर बढ़ाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग से आदेश मिलने के बाद एमजीएम प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

New recruitment in MGM
New recruitment in MGM
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 4:24 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के मकसद से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स पर 40 सफाई कर्मी और वार्ड अटेंडर बढ़ाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग से आदेश मिलने के बाद एमजीएम प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

New recruitment in MGM
कोरोना के संबंध में अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें- कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन, नोटिस देकर एक खाद्य प्रतिष्ठान को कराया गया बंद

बताया जा रहा कि पूर्व से संचालित एजेंसी को कर्मचारी बढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. एजेंसी को 20 सफाई कर्मी और 20 वार्ड अटेंडर उपलब्ध कराने को कहा गया है. सोमवार से सभी कर्मचारियों की तैनाती कर दी जाएगी. इन सभी कर्मचारियों को कोविड ड्यूटी में तैनात किया जाएगा. विभाग के इस फैसले पर चिकित्सकों ने कहा कि पहले ही यह कदम उठाया जाना चाहिए था. एमजीएम में 120 बेड का अलग से कोविड वार्ड बना दिया गया लेकिन उसके लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं किया गया है. ऐसे में सोचने वाली बात है कि यह वार्ड कैसे चलेगा. फिलहाल डॉक्टर सहित 25 फीसदी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ाने की जरूरत है, वार्ड में राउंड लेने वाले चिकित्सकों की कमी हो गई है. इससे मरीजों का इलाज भी प्रभावित हो रहा है.

जमशेदपुरः कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के मकसद से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स पर 40 सफाई कर्मी और वार्ड अटेंडर बढ़ाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग से आदेश मिलने के बाद एमजीएम प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

New recruitment in MGM
कोरोना के संबंध में अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें- कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन, नोटिस देकर एक खाद्य प्रतिष्ठान को कराया गया बंद

बताया जा रहा कि पूर्व से संचालित एजेंसी को कर्मचारी बढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. एजेंसी को 20 सफाई कर्मी और 20 वार्ड अटेंडर उपलब्ध कराने को कहा गया है. सोमवार से सभी कर्मचारियों की तैनाती कर दी जाएगी. इन सभी कर्मचारियों को कोविड ड्यूटी में तैनात किया जाएगा. विभाग के इस फैसले पर चिकित्सकों ने कहा कि पहले ही यह कदम उठाया जाना चाहिए था. एमजीएम में 120 बेड का अलग से कोविड वार्ड बना दिया गया लेकिन उसके लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं किया गया है. ऐसे में सोचने वाली बात है कि यह वार्ड कैसे चलेगा. फिलहाल डॉक्टर सहित 25 फीसदी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ाने की जरूरत है, वार्ड में राउंड लेने वाले चिकित्सकों की कमी हो गई है. इससे मरीजों का इलाज भी प्रभावित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.