निंदनीय है पालघर की घटना, आरोपियों की जल्द से जल्द मिले कड़ी सजा: विद्युत वरण महतो - कहा निंदनीय है पालघर की घटना
जमशेदपुर से बीजेपी के सांसद विद्युत वरण महतो ने महाराष्ट्र के पालघर की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना मानवता को शर्मसार करती है. उन्होंने इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की है.
जमशेदपुर: सासंद विद्युत वरण महतो ने पालघर की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना मानवता को शर्मसार करती है. उन्होंने कहा कि हमारा देश साधु-संतों का देश है. सभी को पता है कि साधु-संत शांतिप्रिय होते हैं. इन लोगों की इस प्रकार से पीट-पीटकर हत्या कर देना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.
सासंद ने आगे कहा कि इस घटना की जांच न्यायिक तरीके से होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि वे इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और सजा भी ऐसी हो ताकि दोबारा इस प्रकार की माॅब लिंचिंग करने से पहले सोचे.
ये भी पढ़ें- टीपीसी का सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ बलिंदर गिरफ्तार, कई घटनाओं में थी पुलिस को तलाश
बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में 17 अप्रैल को ग्रामीणों ने 3 लोगों के बच्चा चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इनमें से 2 साधू थे, इस मामले में पुलिस ने 110 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 101 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें 30 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया है.
TAGGED:
कहा निंदनीय है पालघर की घटना