जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की अनदेखी की वजह से विलंब हो रही है. उन्होंने कहा कि इस ओवर ब्रिज के बनने से कोल्हान क्षेत्र में रहने वाली बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. इसके बावजूद इसमें देरी हो रही है.
यह भी पढ़ेंः अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने
सांसद विद्युत महतो ने कहा कि जुगसलाई पूरे कोल्हान प्रमंडल का व्यावसायिक केंद्र है. ओवरब्रिज नहीं होने के कारण रोजाना हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बच्चों का स्कूल छूट जाता है, लोगों की ड्युटी लेट होती है और गंभीर मरीज समय से अस्पताल नही पहुंच रहे हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुये तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में ओवर ब्रिज बनाने की योजना तैयार की गई. रघुवर सराकर के कार्यकाल में तेजी से काम पूरा किया गया. लेकिन वर्तमान सरकार अनदेखी कर रही है.
उन्होनें कहा कि बालू की कमी और ठेकेदार को भुगतान नहीं होने से कार्य बाधित है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि ओवर ब्रिज के निर्माण पर राजनीति नहीं करें. सांसद ने कहा कि ठेकेदार से बात की है और निर्देश दिया है कि काम बंद नहीं करें. उन्होंने कहा कि नवंबर तक ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करें, ताकि यातायात में सहूलियत हो सके. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री अनिल मोदी, मीडिया प्रभारी विष्णु सोनकर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बता दें कि सांसद विद्युत महतो शुरू से ही ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सक्रिय रहे हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ समन्वय स्थापित कर रेलवे के उच्चाधिकारियों से मिलकर आरओबी की स्वीकृति करवाई. इस पुल के निर्माण में चूना बस्ती एक बड़ी समस्या थी. लेकिन सांसद ने संवाद स्थापित कर बस्ती को शिफ्ट करवाया और टाटा स्टील प्रबंधन से बात कर सीएसआर के तहत उन सभी के लिए घर का निर्माण करावाया.