ETV Bharat / city

विधायक सरयू राय की चेतावनी, 15 दिनों में जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन - Jamshedpur news

MLA Saryu Rai ने आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि 15 दिनों में जलजमाव की समस्या का स्थाई निदान नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे.

MLA Saryu Rai warned of agitation
विधायक सरयू राय की चेतावनी
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 9:58 PM IST

जमशेदपुरः जेम्को साउथ गेट (Jamco South Gate) से टेलको साउथ गेट जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी है. इससे सड़क की नारकीय स्थिति बन गई है. इससे सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं. इस परेशानी को देखते हुए शनिवार को निर्दलीय विधायक सरयू राय के नेतृत्व में स्थानीय लोग प्रदर्शन कर कंपनी से निकलने वाले भारी वाहनों का चक्का जाम कर दिया. सरयू राय ने चेतावनी दी है कि 15 दिनों के भीतर जलजमान की समस्या का स्थाई निदान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति ने सरयू राय से की मुलाकात, इंटर की छात्राओं की पेरशानियों से कराया अवगत

विधायक ने शुक्रवार को टेलको साउथ जाने वाली सड़क की मरम्मत और जल निकासी की प्रयाप्त व्यवस्था करने से संबंधित ट्वीट करते हुए उपायुक्त को अल्टिमेटम दिया था. इस ट्वीट के बाद शनिवार को टाटा कंपनी हरकत में आई और रातों रात पंप लगाकर जेम्को साउथ गेट से पानी निकाला. लेकिन विधायक ने कंपनी के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करते हुए कहा कि जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता है, तब तक कंपनी से निकलने वाले वाहनों का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा.

जेम्को साउथ गेट की सड़क पर टाटा पावर, टाटा मोटर्स और अन्य कंपनियों के हजारों भारी वाहनों का रोजाना आना-जाना होता है. लेकिन कंपनियों द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपनी ने सड़क के उत्तर एक बाउंड्री खड़ा कर दिया है, जिससे बारिश के पानी की निकासी अवरूद्ध हो गया है. इससे बारिश के पानी सड़क पर जमा हो जाता है और जलजमान की समस्या बन जाती है. उन्होंने कहा कि दर्जनों बार टाटा स्टील और जुसको के अधिकारियों को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया. लेकिन समस्या की समाधान को लेकर कोई पहल नहीं की गई.

सरयू राय ने कहा कि कंपनी से निकनले वाले ट्रक-ट्रेलर का चक्का जाम कर कंपनियों को स्पष्ट संदेश दिया कि नागरीक सुविधाओं के साथ खिलवाड़ र्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंद्रह दिन के भीतर इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ बाउंड्री गिराने के साथ साथ उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान भाजमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा के साथ साथ मुकुल मिश्रा के साथ साथ आमलोग उपस्थित थे.

जमशेदपुरः जेम्को साउथ गेट (Jamco South Gate) से टेलको साउथ गेट जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी है. इससे सड़क की नारकीय स्थिति बन गई है. इससे सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं. इस परेशानी को देखते हुए शनिवार को निर्दलीय विधायक सरयू राय के नेतृत्व में स्थानीय लोग प्रदर्शन कर कंपनी से निकलने वाले भारी वाहनों का चक्का जाम कर दिया. सरयू राय ने चेतावनी दी है कि 15 दिनों के भीतर जलजमान की समस्या का स्थाई निदान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति ने सरयू राय से की मुलाकात, इंटर की छात्राओं की पेरशानियों से कराया अवगत

विधायक ने शुक्रवार को टेलको साउथ जाने वाली सड़क की मरम्मत और जल निकासी की प्रयाप्त व्यवस्था करने से संबंधित ट्वीट करते हुए उपायुक्त को अल्टिमेटम दिया था. इस ट्वीट के बाद शनिवार को टाटा कंपनी हरकत में आई और रातों रात पंप लगाकर जेम्को साउथ गेट से पानी निकाला. लेकिन विधायक ने कंपनी के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करते हुए कहा कि जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता है, तब तक कंपनी से निकलने वाले वाहनों का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा.

जेम्को साउथ गेट की सड़क पर टाटा पावर, टाटा मोटर्स और अन्य कंपनियों के हजारों भारी वाहनों का रोजाना आना-जाना होता है. लेकिन कंपनियों द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपनी ने सड़क के उत्तर एक बाउंड्री खड़ा कर दिया है, जिससे बारिश के पानी की निकासी अवरूद्ध हो गया है. इससे बारिश के पानी सड़क पर जमा हो जाता है और जलजमान की समस्या बन जाती है. उन्होंने कहा कि दर्जनों बार टाटा स्टील और जुसको के अधिकारियों को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया. लेकिन समस्या की समाधान को लेकर कोई पहल नहीं की गई.

सरयू राय ने कहा कि कंपनी से निकनले वाले ट्रक-ट्रेलर का चक्का जाम कर कंपनियों को स्पष्ट संदेश दिया कि नागरीक सुविधाओं के साथ खिलवाड़ र्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंद्रह दिन के भीतर इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ बाउंड्री गिराने के साथ साथ उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान भाजमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा के साथ साथ मुकुल मिश्रा के साथ साथ आमलोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.