जमशेदपुर: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने जेएसएलपीएस जोहार प्रोजेक्ट के तहत मछली उत्पादक समूह के बीच बत्तख पालन के लिए बत्तख चुजा दिया जा रहा है. जिसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका विधान सभा क्षेत्र के पोटका प्रखंड अंतर्गत चांपी, नागा, रसुनचोपा और मारांगमाली गांव में महिला समूह को क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने बत्तख चुजा दिया गया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, बीपीओ दिलीप कुमार महतो एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
विधायक के हाथों चार गांव के कुल 21 महिला समूह में प्रति समूह 50 चुजा दिया गया, इसमें चांपी के 8, नागा के 4, रसुनचोपा के 2 एवं मारांगमाली के 7 समूह शामिल है. इस दौरान उन्हें बत्तख फीड भी उपलब्ध कराया गया है.
पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने बताया है कि झारखंड सरकार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में काम कर रही है, जिसके तहत उन्हें आर्थिक लाभ के लिए मछली उत्पादन के साथ-साथ बत्तख पालन भी कराया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि ग्रामीण महिलाओं ने सरकार की इस तरह की योजना को बेहतर तरीके से करने से आने वाले दिनों में वह अत्मनिर्भर बनेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान सभी पर है, गांव के लोगों को गांव मे ही रोजगार मिले. इसके लिए मनरेगा के तहत लगातार काम दिया जा रहा है, सभी से अपील है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं और अपने नजदीकी पंचायत सचिवालय या प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करें.