जमशेदपुर: मानगो में 15 साल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी के रिश्तेदार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता एसएसपी से मिली. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के पास पहुंची हैं. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ हुए दुष्कर्म में सगे चाचा-चाची मुख्य भूमिका में रहे.
आरोप है कि पीड़िता के चाचा अपने साले के साथ उसको जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था. आरोपी से बात करने के लिए नाबालिग पीड़िता को चाचा-चाची ने ही मोबाइल फोन भी दिया था. बंगाल में रहने वाला चचेरा मामा नाबालिग को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म करता था. पीड़िता को सगे चाचा-चाची आसनसोल भी कई बार ले जाया करते थे. घटना अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 के बीच की है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में कांड्रा पावर ग्रिड का सीएम रघुवर दास करेंगे उद्घाटन, 8, 833 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
इस संबंध में नाबालिग के बयान पर मानगो थाना में 3 दिसंबर को ही पश्चिम बंगाल के चचेरे मामा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़िता काफी परेशान है. पीड़िता ने चाचा-चाची पर ही उसके पिता के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस के आईओ को बदल दिया है. फिलहाल केस की जिम्मेदारी महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी को सौंपी गई है.