जमशेदपुरः राष्ट्रीय नारायणी सेना के वीरांगना वाहिनी के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के डीडीसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से देश में महिला सुरक्षा और लव जिहाद के प्रति सख्त कानून बनाने की मांग की गई है ताकि महिला सुरक्षित रह सकें.
ज्ञापन में कहा गया है कि आज हमारे देश में जो महिलाओं को निरंतर यातनाएं सहन करनी पड़ती हैं यह निहायत ही एक घृणित कृत्य है. जिस देश में नारियों को पूजनीय माना जाता था आज वहीं महिलाएं अपने घर, समाज में डरकर जी रही हैं. ऐसा भारत में पहली बार नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी कार्यकर्ता ने सत्तारूढ़ दलों के 4 नेताओं पर दर्ज कराई FIR, विधायकों के खरीद फरोख्त की कोशिश का आरोप
हर जगह हर प्रांत में महिलाओं के अस्तित्व और अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है. कोई भी व्यक्ति अपने नाम और धर्म को बदलकर हमारी बहनों के साथ धोखा करते हैं फिर धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं होने पर उसे जान से मार दिया जाता है. इसलिए राष्ट्रीय नारायणी सेना प्रधानमंत्री से मांग करती है कि ऐसे घृणित कृत्य करने वालों के लिए सख्त कानून बनाए जिससे इस प्रकार के दोषी को कोई और सजा का प्रावधान ना होकर सीधे फांसी की सजा हो.