जमशेदपुर: जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम और जिले में संचालित किए जा रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने की. उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को इसे लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लगाया स्पेशल कैंप, हजारों लोगों का लिया सैंपल
बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
- टीएमएच अस्पताल, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल, मर्सी अस्पताल और उमा हॉस्पिटल को अपने अस्पताल अंतर्गत कोविड-19 के मरीज के लिए बेड संख्या बढ़ाने और अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही अन्य सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. यात्री बिना मास्क पहने पाए जाते है, उनसे जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया.
- ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले हाट -बाजार के दिन ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों की कोविड-19 जांच कराने का आदेश दिया.
- जिले में संचालित सभी सीवीसी पर ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को टीकाकरण करने का निर्देश दिया.
- सभी सीएचसी, टीएमएच अन्य सभी अस्पताल जहां पर टीकाकरण कार्य हो रहा है, वहां पर उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
- जिले अंतर्गत चिन्हित सीसीसी, डीसीएच, डीसीएचसी में संभावित कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति देखते हुए हर तरह की आवश्यक तैयारी करने का आदेश दिया गया.
- जिले के अंतर्गत चिन्हित चेकिंग प्वाइंट (अंतरराज्जीय चेक नाका) पर नियमित रूप से रैपिड एंटीजन टेस्ट करने का निर्देश दिया गया.
- होम आइसोलेशन के लिए निर्धारित मापदंड का पालन करना है.
- सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ब्लॉक और शहरी क्षेत्रों में 400 प्रति इंसिडेंट कमांडर जांच करने का निर्देश दिया गया.
- ट्रूनेट टेस्ट को बढ़ाने का निर्देश दिया.
- बढ़ते हुये संक्रमितों की संख्या को देखते हुये इंसिडेंट कमांडर के साथ लैब टैक्नीशियन और डाटा एंट्री ऑपरेटर टैग करने का आदेश दिया.
- जांच करने के लिए एएनएम का सहयोग लेने का आदेश दिया.