जमशेदपुरः निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए कमर कस ली है. इस कड़ी में सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूलों के प्रबंधन समिति और प्रधानाचार्य के साथ बैठक की. यह बैठक विधायक बिष्टूपूर स्थित अपने आवास में की. इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे.
बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षकों से अपने स्कूलों की समस्या की जानकारी ली. स्कूलों को कैसे सही ढंग से चलाया जाए इस पर उनके विचार लिए गए. यही नहीं बैठक में मौजूद लोगों को उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें-कोरोना का टीका लेने वाले लाभुकों का नाम हुआ तय, रांची में कौन होगा पहला लाभुक? पढ़े पूरी रिपोर्ट
इस सबंध में विधायक सरयू राय ने बताया कि उन्होंने अपने विधानसभा के सभी सरकारी स्कूलों की शिक्षा को ठीक करने के उद्देश्य से बैठक करने का निर्णय लिया था, जिसमें पहले चरण में हाई स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति के लोगों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में उपस्थित लोगों ने अपनी समस्या को रखा. वहीं, विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी दस हाई स्कूलों का उत्क्रमित कर दिया जाएगा.