ETV Bharat / city

वीर शहीद गणेश हांसदा की मां के हाथों झंडोत्तोलन, गलवान घाटी में हुए थे शहीद - शहीद गणेश हांसदा की खबरें

भारत-चीन सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा के हाथों घाटशिला में झंडा फहराया गया. बता दें कि द टारगेट फाउंडेशन के सौजन्य से वीर शहीद गणेश हांसदा की याद में शहीद के पैतृक गांव कषाफालिया में शहीद के परिजनों संग शहीद स्मरण समारोह भव्य तरीके से मनाया गया.

Martyr Ganesh Hansda mother hoisted flag in ghatshila, news of Martyr Ganesh Hansda, Independence Day Celebration in Ghatshila, शहीद गणेश हांसदा की मां ने घाटशिला में झंडा फहराया, शहीद गणेश हांसदा की खबरें, घाटशिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह
शहीद गणेश हांसदा को सम्मान
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:12 PM IST

घाटशिला: द टारगेट फाउंडेशन के सौजन्य से वीर शहीद गणेश हांसदा की याद में शहीद के पैतृक गांव कषाफालिया में शहीद के परिजनों संग शहीद स्मरण समारोह भव्य तरीके से मनाया गया. शहीद स्मरण समारोह के माध्यम से सबसे पहले द टारगेट फाउंडेशन की ओर से वीर शहीद गणेश हांसदा स्मृति मंच मैदान में भारतीय वायु सेना, थल सेना के अधिकारी और 10 सैनिकों संग शहीद परेड और शहीद सलामी के साथ झंडोत्तोलन किया गया.

देखें पूरी खबर

शहीद गणेश हांसदा की मां ने फहराया तिंरंगा

भारत-चीन सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा के हाथों झंडा की रस्सी खींचकर ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया गया. 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. शहीद गणेश हांसदा स्मृति मंच से शहादत स्थल तक शहीद के स्मरण में एक रैली निकाल कर शांति मार्च की गई.

ये भी पढ़ें- शहीद हुए कुंदन की पत्नी को मिला 10 लाख का चेक, गलवान में मिली थी वीरगति

कई गणमान्य रहे मौजूद

कार्यक्रम में संस्थापक कलन महतो, द टारगेट फाउंडेशन के वरीय अधिकारी रासु भुइयां, सोमनाथ पात्र, शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा, मुख्य अतिथि पूर्व वायु सैनिक रतन कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि ब्रजेश्वर जाना, डॉ चित्तरंजन महापात्र, वायु सैनिक शक्ति पद घोष ने बारी-बारी से समारोह को संबोधित किया. संस्थापक कलन महतो ने बताया कि शहीद की याद में हर साल इस तरह का शहीद स्मरण समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं, मुख्य रूप से झंटू महतो, शौर्य चक्र विजेता ऑफिसर मो जावेद, होनारारी कैप्टन धनो टुडु, एनसीसी आफिसर डॉ प्रसन्नजित कर्मकार और अन्य गणमान्य मौजूद थे.

घाटशिला: द टारगेट फाउंडेशन के सौजन्य से वीर शहीद गणेश हांसदा की याद में शहीद के पैतृक गांव कषाफालिया में शहीद के परिजनों संग शहीद स्मरण समारोह भव्य तरीके से मनाया गया. शहीद स्मरण समारोह के माध्यम से सबसे पहले द टारगेट फाउंडेशन की ओर से वीर शहीद गणेश हांसदा स्मृति मंच मैदान में भारतीय वायु सेना, थल सेना के अधिकारी और 10 सैनिकों संग शहीद परेड और शहीद सलामी के साथ झंडोत्तोलन किया गया.

देखें पूरी खबर

शहीद गणेश हांसदा की मां ने फहराया तिंरंगा

भारत-चीन सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा के हाथों झंडा की रस्सी खींचकर ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया गया. 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. शहीद गणेश हांसदा स्मृति मंच से शहादत स्थल तक शहीद के स्मरण में एक रैली निकाल कर शांति मार्च की गई.

ये भी पढ़ें- शहीद हुए कुंदन की पत्नी को मिला 10 लाख का चेक, गलवान में मिली थी वीरगति

कई गणमान्य रहे मौजूद

कार्यक्रम में संस्थापक कलन महतो, द टारगेट फाउंडेशन के वरीय अधिकारी रासु भुइयां, सोमनाथ पात्र, शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा, मुख्य अतिथि पूर्व वायु सैनिक रतन कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि ब्रजेश्वर जाना, डॉ चित्तरंजन महापात्र, वायु सैनिक शक्ति पद घोष ने बारी-बारी से समारोह को संबोधित किया. संस्थापक कलन महतो ने बताया कि शहीद की याद में हर साल इस तरह का शहीद स्मरण समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं, मुख्य रूप से झंटू महतो, शौर्य चक्र विजेता ऑफिसर मो जावेद, होनारारी कैप्टन धनो टुडु, एनसीसी आफिसर डॉ प्रसन्नजित कर्मकार और अन्य गणमान्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.