जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं, जिससे इलाज के कामकाज पर असर पड़ रहा है. जमशेदपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि आम जनता में जागरूकता की कमी के कारण संक्रमण फैल रहा है और अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने आम जनता से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है, जिससे आम जनता के साथ-साथ डॉक्टर भी सुरक्षित रह सके.
जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी, नर्स और लैब टेक्नीशियन इन दिनों लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में सेवा देने वाले 22 लोगों का जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है, जिनमें डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें: पद्म विभूषण पंडित जसराज के निधन पर नेताओं ने किया ट्वीट, जताया दुख
सदर अस्पताल के डॉक्टर अरुण विजय बाखला ने बताया कि संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से अस्पताल के स्टाफ भी संक्रमित हो रहे हैं, जिसके कारण कामकाज पर असर पड़ रहा है. काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि आम जनता में जागरूकता की कमी के कारण संक्रमण फैल रहा है और यही वजह है कि अब डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित हो रहे हैं.