धनबाद,जमशेदपुरः झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाई जा रही है. जमशेदपुर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई अधिकारियों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं धनबाद में झारखंड स्थापना दिवस सहित भगवान बिरसा की जयंती जनजातीय गौराव दिवस के रूप में मनाया गया.
जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित संडे मार्केट में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा करना भगवान बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि है. इस दौरान जिला उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन के अलावा कई आला अधिकारियों ने धरती आबा को नमन किया. साथ ही सभी ने भगवान बिरसा मुंडा के बताए आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड के अमर शहीदों को देश की आजादी का पहला नायक बताया और कहा कि बाबा तिलका मांझी से लेकर धरती आबा भगवान बिरसा तक आजादी की लड़ाई के महान नायक रहे.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. मंत्री ने झारखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है और कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
धनबाद के निरसा में मनाया गया जनजातीय गौराव दिवस
झारखंड स्थापना दिवस सहित भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में सोमवार को निरसा केकेएसजीएम कॉलेज परिसर में स्थित नवनिर्मित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के किए गए कार्यों के बारे में सभी को बताया और आज की पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की. साथ ही विधायक महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम में विधायक के साथ कॉलेज के सभी शिक्षक, प्राचार्य सहित विद्यार्थी भी मौके पर मौजूद रहे.