ETV Bharat / city

जमशेदपुर के इस इलाके में है भूतों का बसेरा! लोगों का दावा- ले चुका है कइयों की जान

लौहनगरी में एक ऐसी जगह है जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के मन में सिहरन पैदा हो जाती है. लोग वहां से गुजरने से भी डरते हैं. लोगों का दावा है कि वहां भूतों का बसेरा है और हर तीन साल में किसी न किसी की जान चली जाती है.

author img

By

Published : Feb 20, 2019, 4:20 PM IST

इस इलाके में है भूतों का बसेरा!


जमशेदपुर: लौहनगरी में एक ऐसी जगह है जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के मन में सिहरन पैदा हो जाती है. लोग वहां से गुजरने से भी डरते हैं. लोगों का दावा है कि वहां भूतों का बसेरा है और हर तीन साल में किसी न किसी की जान चली जाती है.

जमशेदपुर के इस वीरान जगह पर एक तालाब लोगों के बीच खौफ का सबब बना हुआ है. टेल्को स्थित सीटू तालाब का खौफ इतना है कि शाम ढलते ही इसके पास जाने के ख्याल से भी लोग डर जाते हैं. यहां लोगों के आने-जाने की मनाही के साथ ही व्यक्तिगत इस्तेमाल पर भी रोक है.

इस इलाके में है भूतों का बसेरा!
स्थानीय लोगों की माने तो इस तलाब में भूतों का बसेरा है. रात में अक्सर यहां किसी के होने का आभास होता है. लोगों के बीच इसका खौफ इतना है कि इसमें पत्थर फेंकने से भी लोग डरते हैं. लोगों का तो यहां तक दावा है कि तालाब में मौजूद भूत हर तीन साल में किसी ना किसी की जान जरूर लेता है.इस तालाब में अब तक कई हादसे हो चुके हैं जिसमें लोगों की जान चली गई है. कई बार अपराधी भी हत्या कर शव को इसी तालाब में फेंक चुके हैं. लगातार अप्राकृतिक मौतों के बाद लोगों ने तालाब को शापित मान लिया है. हालांकि मनोवैज्ञानिक इससे इत्तेफाक नहीं रखते. उनका कहना है कि ये मन का वहम है, इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.जाहिर है कि भूत-प्रेत जैसी कोई भी चीज नहीं होती और यह सिर्फ एक वहम है, जिसके हावी होने के कारण ही लोगों को अपने आसपास किसी के होने का अहसास होता है. यही नहीं कई बार किसी मानसिक बीमारी से भी इस तरह के वहम होते हैं. इसके बावजूद इलाके के कई लोग विज्ञान से ज्यादा अंधविश्वास पर भरोसा कर रहे हैं.अभिषेक कुमार, ईटीवी भारत, जमशेदपुर


जमशेदपुर: लौहनगरी में एक ऐसी जगह है जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के मन में सिहरन पैदा हो जाती है. लोग वहां से गुजरने से भी डरते हैं. लोगों का दावा है कि वहां भूतों का बसेरा है और हर तीन साल में किसी न किसी की जान चली जाती है.

जमशेदपुर के इस वीरान जगह पर एक तालाब लोगों के बीच खौफ का सबब बना हुआ है. टेल्को स्थित सीटू तालाब का खौफ इतना है कि शाम ढलते ही इसके पास जाने के ख्याल से भी लोग डर जाते हैं. यहां लोगों के आने-जाने की मनाही के साथ ही व्यक्तिगत इस्तेमाल पर भी रोक है.

इस इलाके में है भूतों का बसेरा!
स्थानीय लोगों की माने तो इस तलाब में भूतों का बसेरा है. रात में अक्सर यहां किसी के होने का आभास होता है. लोगों के बीच इसका खौफ इतना है कि इसमें पत्थर फेंकने से भी लोग डरते हैं. लोगों का तो यहां तक दावा है कि तालाब में मौजूद भूत हर तीन साल में किसी ना किसी की जान जरूर लेता है.इस तालाब में अब तक कई हादसे हो चुके हैं जिसमें लोगों की जान चली गई है. कई बार अपराधी भी हत्या कर शव को इसी तालाब में फेंक चुके हैं. लगातार अप्राकृतिक मौतों के बाद लोगों ने तालाब को शापित मान लिया है. हालांकि मनोवैज्ञानिक इससे इत्तेफाक नहीं रखते. उनका कहना है कि ये मन का वहम है, इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.जाहिर है कि भूत-प्रेत जैसी कोई भी चीज नहीं होती और यह सिर्फ एक वहम है, जिसके हावी होने के कारण ही लोगों को अपने आसपास किसी के होने का अहसास होता है. यही नहीं कई बार किसी मानसिक बीमारी से भी इस तरह के वहम होते हैं. इसके बावजूद इलाके के कई लोग विज्ञान से ज्यादा अंधविश्वास पर भरोसा कर रहे हैं.अभिषेक कुमार, ईटीवी भारत, जमशेदपुर
Intro:एंकर-- जमशेदपुर के टेल्को स्थित भूतहा तालाब।स्थानीय लोग इस तालाब में भूत होने का दावा करते हैं लोगों में इस तालाब का इतना खौफ है कि शाम ढलते ही इस तालाब के पास जाने के ख्याल से ही सिहरन पैदा हो जाती है।


Body:वीओ1-- यह है जमशेदपुर के टेल्को स्थित सीटू तलाब स्थानीय लोग इस तालाब में भूत का साया होने की बात करते हैं। लोगों का कहना है कि यह तालाब कई लोगों की जान ले चुका है.स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तालाब में नहाने गए कई लोग अचानक डूब गया है तो वहीं बीते एक महीने पहले एक युवक की जान भी इसी तालाब में डूबने से हुई थी, रात के समय निकलने पर कुछ चीजों का आभास होता है आदमी औरत इसकी पहचान नहीं हो पाती है। रात के समय सफ़ेद वस्त्रों में कोई न कोई लोगों को देखता था यहां मौत बहुत सारे लोगों की हो चुकी है.
बाइट--हरविंदर कौर(स्थानीय निवासी)
वीओ2--इस तालाब में कई बार लाश मिलने की घटनाएं हुई है कई बार अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को इस तालाब में फेंका गया है.लोगों का कहना है कि उनमें से कुछ भूत बनकर इस तालाब को शापित कर दिया। तालाब के पास स्थित पेड़ पर भूतों का डेरा होने की बात कहते हैं लोगों में तालाब का इतना खौफ है कि इसमें पत्थर फेंकने से भी डरते है. पत्थर फेंकने से भी पूरे शरीर कांपने लगता है शाम के समय इस रास्ते से आने से उन्हें डर लगता है।
बाइट--गणेश प्रसाद(स्थानीय निवासी)
वीओ3--कभी कोई एक्सीडेंट तो कभी किसी व्यक्ति ने आत्महत्या किया होगा कभी परछाई दिखेगी तो इसी लोग एक हारना के स्वरूप बनाते हैं यही उनके मन में काम करने लगता है और लोगों को तरह-तरह की चीज में दिखने लगती है और इन चीजों का आभास होता है जिसमें सच्चाई नहीं होती है।
बाइट--निधि श्रीवास्तव(मनोवैज्ञानिक)


Conclusion:इस तालाब की सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन एक बात सच है कि 21 वीं सदी में हर तरफ से परे हमारे दिलों में भूत प्रेत जैसी चीजें बसी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.