जमशेदपुर: कोरोना लॉकडाउन के दौरान घर में रह रहे छात्र-छात्राओं के लिए जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने एक पहल की है. इसके तहत वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं. इसके लिए उन छात्र-छात्राओं के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने कबाड़ में जुगाड़ नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए छात्र घर में ही रहकर घर के कबाड़ का उपयोग कर कुछ उपयोगी या कलात्मक वस्तुएं बना सकते हैं और इसकी जानकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को देगें. जिसके बाद उनके बनाए गए कलाकृतियां का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
ये भी देखें- झारखंड में 35 IPS अधिकारियों का तबादला, अखिलेश झा बने रांची रेंज के DIG
बकायदा जेएनएसी ने इसके लिए वाट्सएप नंबर 8521440775 जारी किया है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 3 मई रखी गई है. वहीं प्रतियोगिता के परिणाम दस मई को निकाला जाएगा. जिसे चार श्रेणियों मे रखकर विजेताओं को पुरस्कृत किए जाएंगे. जिसमें कक्षा एक से तीन, कक्षा चार से आठ, कक्षा 9 से 12 और 12 से उपर शामिल हैं.