जमशेदपुरः भारतीय जनता पार्टी के विरोध के बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय परिसर में लगी विशाल होर्डिंग बदल दी गई है. सरकारी योजना के प्रचार वाली होर्डिंग से जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और मंत्री की तस्वीरें गायब थीं. इस मामले में पार्टी के पूर्व जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने प्रेस में बयान जारी करते हुए विरोध जताया था.
भाजपा नेताओं ने इसे जनप्रतिनिधियों और जनमत के अपमान का मामला बताते हुए झारखंड सरकार पर स्तरहीन राजनीति करने का आरोप लगाया था. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने ट्वीट कर के इस मामले में जिला प्रशासन से सवाल किया था कि क्या होर्डिंग से चिन्हित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की तस्वीर गायब होना मानवीय भूल है अथवा सरकार निर्देशित कार्य योजना के तहत इसे अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ममता पर कोरोना भारी, नवजात की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अस्पताल में छोड़ भागे परिजन
भाजपा के विरोध को देखते हुए शाम में ही साकची के जेएनएसी कार्यालय की होर्डिंग बदल गई है. नये होर्डिंग में प्रधानमंत्री समेत सूबे के मुख्यमंत्री, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक के अलावे जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और मंत्री बन्ना गुप्ता की तस्वीरें अंकित की गई है. उक्त होर्डिंग केंद्र सरकार की योजना पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के प्रचार प्रसार के लिए लगाई गई है. यह योजना लगभग पचास लाख रेहड़ी वालों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने लागू किया है. यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक माइक्रो क्रेडिट स्कीम है. भाजपा ने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना से स्थानीय सांसद की तस्वीर गायब रखने के पीछे क्या मंशा है?