जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 45 हजार वाहनों का रोड टैक्स बकाया है और बकाया रोड टैक्स वसूलने के लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत जमशेदपुर परिवहन विभाग ने रोड टैक्स नहीं जमा करने वाले वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें-मनरेगा कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा और ईपीएफ की मिलेगी सुविधा, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
नोटिस के तहत कहा गया है कि अगर पंद्रह दिन के अंदर रोड टैक्स नहीं जमा करते हैं तो वैसे वाहन मालिकों पर जिला परिवहन विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा. वहीं, इसके लिए विभाग की ओर से वैसे वाहन मालिकों को नोटिस के अलावे अखबार के माध्यम से भी सूचना दी गई है. यही नहीं कुछ लोगों पर सर्टिफिकेट केस भी दर्ज कर दिया गया है.
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि जिले में 45 हजार ऐसे वाहन हैं जिसका रोड टैक्स नहीं जमा है. विभाग की ओर से ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर रोड टैक्स जमा करें. अगर 15 दिनों के अंदर वैसे वाहन मालिक रोड टैक्स जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानून संगत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वैसे इस मामले में 4000 वाहन मालिकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है.