जमशेदपुर: टाटा मेटालिक्स (धातु निर्माता और आपूर्तिकर्ता) ने सोमवार को अपनी चालू वित्तीय वर्ष के दूसरी तिमाही का परिणाम घोषित कर दिया है. जारी रिजल्ट के अनुसार, सितंबर 2020 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की तुलना में बढ़कर 82 करोड़ रुपए हो गया जो मुख्य रूप से कम खर्च के कारण मिला है.
फाइनेंशियल रिपोर्ट
कंपनी की ओर से जारी फाइनेंशियल रिपोर्ट और बीएसई को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 23 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में इसकी कुल आय भी 521.06 करोड़ रुपए हो गई जो एक साल पहले 517.06 करोड़ रुपए थी.
ये भी पढ़ें- JMM की परंपरागत सीट है दुमका, 2014 में बीजेपी की लुईस मरांडी ने किया था तख्ता पलट
तिमाही में कुल खर्च घटकर 431.63 करोड़ रुपए
समीक्षाधीन तिमाही में कुल खर्च घटकर 431.63 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 494.10 करोड़ रुपए था. घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील, टाटा मेटालिक्स की सहायक कंपनी का खड़कपुर, पश्चिम बंगाल में विनिर्माण संयंत्र है. जहां पिग आयरन और अन्य लोहे के पाइप का उत्पादन किया जाता है.