जमशेदपुर: अखिल भारतीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में जमशेदपुर को 15 वां स्थान प्राप्त हुआ है. साथ ही झारखंड में जमशेदपुर को पहला स्थान मिला है. चार मापदंडों पर आधारित सर्वेक्षण में कुल 5000 नंबर में से जमशेदपुर को 3805 अंक मिले. वहीं, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में 1250 नंबर में से जमशेदपुर को 1249 अंक दिया गया है. जबकि पहला स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर शहर को 1241 अंक मिला है.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि जुस्को और जेएनएसी के संयुक्त प्रयास से कामयाबी हासिल हुई है. स्वच्छता अभियान के तहत 121,000 घरों में डोर टू डोर जाकर सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया था. साथ ही उड़ान दस्ता की टीम लगातार स्वच्छता से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर बनाई हुई थी. साथ ही शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए प्लास्टिक पर बैन लगाया गया.
वहीं, जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने कहा कि इस अभियान के तहत कूड़ा कचरा बीनने वाले लोगों को सामाजिक उद्यमिता के तहत जोड़ा गया. जिससे शहर को साफ-सुथरा बनाने में मदद मिली. उनकी आय भी बढ़ी. साल 2017 की रैंकिंग में जमशेदपुर को 64 वां स्थान मिला था. 2018 में 30 वां. वहीं, इस बार छलांग लगाते हुए जमशेदपुर को 15 वां स्थान मिला है.