जमशेदपुर: सूबे की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले जमशेदपुर को टाटा कंपनी के संस्थापक जेएन टाटा के जन्मदिन पर दुल्हन की तरह सजाया गया है. जुबली पार्क सहित कई जगहें एलईडी रोशनी से जगमगा रही हैं. 2 दिनों तक चलने वाले इस मेले को देखने के लिए हजारों लोग जुबली पार्क आ रहे हैं.
शहरवासियों को जमशेदपुर का इतिहास बताने के लिए कई जगह पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं. इन स्क्रीन पर 1907 में कंपनी की स्थापना से लेकर जमशेदपुर प्लांट के विस्तारीकरण और शहर के विकास की कहानी दिखाई जा रही है. इस साल टाटा स्टील कंपनी जेएन टाटा की 180 वर्षगांठ मना रही है.
झारखंड के साथ ही दूर-दराज से लोग आकर इस मनोरम दृश्य को देखकर लुत्फ उटा रहे हैं. वहीं, एक पर्यटक ने बताया 3 मार्च की बातें दोस्तों से सुना करता था कि बहुत ही भव्य तरीके से जुबली पार्क को सजाया जाता है. आज दोस्तों के साथ इसे देखने और घूमने आए हूं.