ETV Bharat / city

जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में सुरेश संथालिया की टीम जीती, ढोल नगाड़े के साथ जश्न

जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के उद्यमी और व्यवसायियों की लौहनगरी के सबसे बड़ी संस्था का चुनाव खत्म हो गया. इस चुनाव में सुरेश संथालिया की टीम ने जीत दर्ज की.

चेंबर चुनाव
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 4:24 AM IST

जमशेदपुर: चेंबर ऑफ कॉमर्स के उद्यमी और व्यवसायियों की लौहनगरी के सबसे बड़ी संस्था का चुनाव खत्म हो गया. पहले मतदान और फिर मतगणना हुई. इस दौरान टीम भालोटिया बूरी तरह हार गई. सुरेश संथालिया के साथ की लगभग सभी टीम जीतने में कामयाब रही.

देखें पूरी खबर

महासचिव के पद पर टिकी थी लोगों की नजरें
बता दें कि खास तौर पर लोगों की नजरें टिकी हुई थी महासचिव के पद पर. जहां श्रवण काबरा के साथ भरत वसानी के बीच टक्कर थी. दोनों अनुभवी होने के कारण समाज में अपनी मजबूत पकड़ के कारण जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस की तत्परता से टला मॉब लिंचिंग, बच्चा चोर के शक में युवक को किया अधमरा

पहले ई-वोटिंग की गिनती
टीम के साथ चल रहे भरत वसानी को बड़ी जीत मिली. मतदान कराने के लिए गठित चुनाव समिति के सदस्य की देखरेख में बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन में पहले मतदान हुआ फिर मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई. पहले ई-वोटिंग की गिनती की गई और फिर जाकर बैलेट की गिनती हुई. इसके बाद रिजल्ट जारी किया गया.

ये भी पढ़ें- टाटा स्टील के कर्मचारियों को बंपर बोनस, 239.61 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे

ढोल नगाड़े के साथ खुशी मनाई
रिजल्ट जारी करने के बाद सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य के लोगों ने ढोल नगाड़े बजाए और अबीर गुलाल के साथ जीत का सेहरा अपने सिर बांधा. महासचिव पद पर भरत वसानी जीते. उपाध्यक्ष पद पर नियेश धूत ने 1008 वोट लाकर जीत हासिल की. इंडस्ट्री सचिव के पद और महेश कुमार संथालिया ने 970 वोट लाकर जीत दर्ज की.

जमशेदपुर: चेंबर ऑफ कॉमर्स के उद्यमी और व्यवसायियों की लौहनगरी के सबसे बड़ी संस्था का चुनाव खत्म हो गया. पहले मतदान और फिर मतगणना हुई. इस दौरान टीम भालोटिया बूरी तरह हार गई. सुरेश संथालिया के साथ की लगभग सभी टीम जीतने में कामयाब रही.

देखें पूरी खबर

महासचिव के पद पर टिकी थी लोगों की नजरें
बता दें कि खास तौर पर लोगों की नजरें टिकी हुई थी महासचिव के पद पर. जहां श्रवण काबरा के साथ भरत वसानी के बीच टक्कर थी. दोनों अनुभवी होने के कारण समाज में अपनी मजबूत पकड़ के कारण जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस की तत्परता से टला मॉब लिंचिंग, बच्चा चोर के शक में युवक को किया अधमरा

पहले ई-वोटिंग की गिनती
टीम के साथ चल रहे भरत वसानी को बड़ी जीत मिली. मतदान कराने के लिए गठित चुनाव समिति के सदस्य की देखरेख में बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन में पहले मतदान हुआ फिर मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई. पहले ई-वोटिंग की गिनती की गई और फिर जाकर बैलेट की गिनती हुई. इसके बाद रिजल्ट जारी किया गया.

ये भी पढ़ें- टाटा स्टील के कर्मचारियों को बंपर बोनस, 239.61 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे

ढोल नगाड़े के साथ खुशी मनाई
रिजल्ट जारी करने के बाद सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य के लोगों ने ढोल नगाड़े बजाए और अबीर गुलाल के साथ जीत का सेहरा अपने सिर बांधा. महासचिव पद पर भरत वसानी जीते. उपाध्यक्ष पद पर नियेश धूत ने 1008 वोट लाकर जीत हासिल की. इंडस्ट्री सचिव के पद और महेश कुमार संथालिया ने 970 वोट लाकर जीत दर्ज की.

Intro:एंकर-- चेंबर ऑफ कॉमर्स के उद्यमी और व्यवसायियों की लौहनगरी के सबसे बड़ी संस्था का चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया पहले मतदान और फिर मतगणना हुई इस दौरान टीम भालोटीया पूरी तरह हार गई सुरेश संथालिया के साथ की लगभग सभी टीम जीतने में कामयाब रही खास तौर पर लोगों की नजरें टिकी हुई थी महासचिव के पद पर जहां श्रवण काबरा के साथ भरत वसानी के बीच टक्कर थी दोनों अनुभवी व उद्यमी व व्यवसाय होने के कारण समाज में अपनी मजबूत पकड़ के कारण जाने जाते हैं।


Body:वीओ1--लेकिन टीम के साथ चल रहे भरत वसानी को बड़ी जीत मिली मतदान कराने के लिए गठित चुनाव समिति के सदस्य की देखरेख में बिष्टुपुर स्थित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के भवन में पहले मतदान हुआ फिर मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई.पहले ई- वोटिंग की गिनती की गई और फिर जाकर बैलेट की गिनती हुई इसके बाद रिजल्ट जारी किया गया रिजल्ट जारी करने के बाद सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य के लोगों ने ढोल नगाड़े बजाए और अबीर गुलाल के साथ जीत का सेहरा अपने सर बांधा।
महसचिव पद पर भरत वसानी जीते।उपाध्यक्ष पद पर नियेश धूत ने 1008 वोट लाकर जीत हाँसिल की.इंडस्ट्री सचिव के पद और महेश कुमार संथालिया ने 970 वोट लाकर जीत हाँसिल की।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.