ETV Bharat / city

मुंबई, नोएडा जैसे शहरों को पछाड़ जमशेदपुर बना No-1, नागरिकों को मिलने वाली सुविधा के आधार पर फैसला

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 4:48 PM IST

टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को ने निल्सन नाम के देश की प्रमुख रिसर्च एजेंसी से सर्वे कराया. इस सर्वे में देश के पांच प्रमुख शहरों में जमशेदपुर शहर को नंबर-1 का दर्जा मिला है.

जमशेदपुर सिटी

जमशेदपुर: देश की आजादी से पहले औद्दोगिक क्रांति लाने वाले जमशेदजी नासरवान जी टाटा के सपनों के शहर जमशेदपुर को शहर के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के सर्वे रिपोर्ट में देश के पांच प्रमुख शहरों में नंबर-1 पर पाया गया है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद शहर की जनता को अपने जमशेदपुर पर गर्व है.

देखें पूरी खबर

पहचान का मोहताज नहीं
देश की आजादी से पूर्व औद्दोगिक क्रांति लाने वाले जमशेदजी टाटा के नाम से बसा सौ साल पुराना शहर आज अपनी पहचान का मोहताज नहीं है. इसे मिनी मुंबई कहा जाता है. टाटा स्टील के चारों तरफ बसे शहर में लगभग साढ़े सात लाख की आबादी वाले इलाके को कंपनी का कमांड इलाका कहा जाता है. जहां कंपनी की ओर से सड़क, बिजली पेयजल, चिकित्सा सुविधा नागरिकों को दी जाती है. जिनमें अधिकतर कंपनी से जुड़े लोग हैं.

ये भी पढ़ें- रांची: पहाड़ पर मिला संदेहास्पद हालत में शख्स का शव, गार्ड की नौकरी करता था राजेश

नंबर-1 का दर्जा
ग्रीन सीटी क्लीन सीटी स्टील सीटी के नाम से पहचान बनाने वाला शहर जमशेदपुर में रहने वाले नागरिकों को मिलने वाली सुविधा से वे संतुष्ट हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को ने निल्सन नाम के देश की प्रमुख रिसर्च एजेंसी से सर्वे कराया. जिसमें जमशेदपुर शहर को नंबर-1 का दर्जा मिला.

क्या था मापदंड

  • जमशेदपुर शहर की आबादी के अनुरुप देश के पांच शहरों का चुनाव कर क्वालिटी ऑफ लाइफ और नागरिकों की संतुष्टि का सर्वे किया जाता है.

चुने गए शहरों के नाम

  • मुंबई, नोएडा, बडोदरा, चंडीगढ़ और जमशेदपुर

सर्वे का काम तीन महीने में पूरा किया जाता है

  • सर्वे में आबादी के अनुरूप जमशेदपुर का लाइफ स्टाइल और नागरिक सुविधा सबसे बेहतर पाया गया है.
  • सर्वे में नो कट बिजली, हरियाली, समय-समय पर मेंटेन होने वाली सड़कें, दुरुस्त स्ट्रीट लाइट के साथ शहर के नागरिकों को मिलने वाला पेयजल बेहतर पाया गया.

रिसर्च एजेंसी से सर्वे
टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की सुकन्या दास ने बताया कि जमशेदपुर कंपनी कमांड एरिया में रहने वाले नागरिक कंपनी की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से कितना संतुष्ट हैं और कमी क्या है, इसकी जांच के लिए रिसर्च एजेंसी से सर्वे कराया गया है. जिसमे एजेंसी 21 से 50 वर्ष तक की उम्र के लोगों से बातचीत कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करती है.

ये भी पढ़ें- चतरा: कोयले का काला कारोबार, 3 ट्रक जब्त, CCL के लोडिंग मुंशी सहित दस गिरफ्तार

'आम जनता के अनुरूप शहर को भी विकसित करना चुनौती'
सुकन्या दास ने बताया कि शहर में आबादी बढ़ रही है. आए दिन नई तकनीक हमारे बीच आ रही हैं, जिसका असर सीधे जनता पर पड़ता है. ऐसे में लाइफ स्टाइल में बदलाव होता रहता है. आम जनता के अनुरूप शहर को भी विकसित करना चुनौती है. जिसके लिए सर्वे कराया जाता है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत की जीत के बाद खुद को नहीं रोक पाए धोनी, पहुंचे JSCA स्टेडियम


जनता में खुशी
जमशेदपुर की जनता ने भी अपने शहर के नंबर-1 होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें अपने शहर पर गर्व है. पहले की अपेक्षा काफी बदलाव हुआ है. नागरिकों को मिलने वाली सुविधा पर कंपनी का विशेष ध्यान रहता है.

जमशेदपुर: देश की आजादी से पहले औद्दोगिक क्रांति लाने वाले जमशेदजी नासरवान जी टाटा के सपनों के शहर जमशेदपुर को शहर के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के सर्वे रिपोर्ट में देश के पांच प्रमुख शहरों में नंबर-1 पर पाया गया है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद शहर की जनता को अपने जमशेदपुर पर गर्व है.

देखें पूरी खबर

पहचान का मोहताज नहीं
देश की आजादी से पूर्व औद्दोगिक क्रांति लाने वाले जमशेदजी टाटा के नाम से बसा सौ साल पुराना शहर आज अपनी पहचान का मोहताज नहीं है. इसे मिनी मुंबई कहा जाता है. टाटा स्टील के चारों तरफ बसे शहर में लगभग साढ़े सात लाख की आबादी वाले इलाके को कंपनी का कमांड इलाका कहा जाता है. जहां कंपनी की ओर से सड़क, बिजली पेयजल, चिकित्सा सुविधा नागरिकों को दी जाती है. जिनमें अधिकतर कंपनी से जुड़े लोग हैं.

ये भी पढ़ें- रांची: पहाड़ पर मिला संदेहास्पद हालत में शख्स का शव, गार्ड की नौकरी करता था राजेश

नंबर-1 का दर्जा
ग्रीन सीटी क्लीन सीटी स्टील सीटी के नाम से पहचान बनाने वाला शहर जमशेदपुर में रहने वाले नागरिकों को मिलने वाली सुविधा से वे संतुष्ट हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को ने निल्सन नाम के देश की प्रमुख रिसर्च एजेंसी से सर्वे कराया. जिसमें जमशेदपुर शहर को नंबर-1 का दर्जा मिला.

क्या था मापदंड

  • जमशेदपुर शहर की आबादी के अनुरुप देश के पांच शहरों का चुनाव कर क्वालिटी ऑफ लाइफ और नागरिकों की संतुष्टि का सर्वे किया जाता है.

चुने गए शहरों के नाम

  • मुंबई, नोएडा, बडोदरा, चंडीगढ़ और जमशेदपुर

सर्वे का काम तीन महीने में पूरा किया जाता है

  • सर्वे में आबादी के अनुरूप जमशेदपुर का लाइफ स्टाइल और नागरिक सुविधा सबसे बेहतर पाया गया है.
  • सर्वे में नो कट बिजली, हरियाली, समय-समय पर मेंटेन होने वाली सड़कें, दुरुस्त स्ट्रीट लाइट के साथ शहर के नागरिकों को मिलने वाला पेयजल बेहतर पाया गया.

रिसर्च एजेंसी से सर्वे
टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की सुकन्या दास ने बताया कि जमशेदपुर कंपनी कमांड एरिया में रहने वाले नागरिक कंपनी की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से कितना संतुष्ट हैं और कमी क्या है, इसकी जांच के लिए रिसर्च एजेंसी से सर्वे कराया गया है. जिसमे एजेंसी 21 से 50 वर्ष तक की उम्र के लोगों से बातचीत कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करती है.

ये भी पढ़ें- चतरा: कोयले का काला कारोबार, 3 ट्रक जब्त, CCL के लोडिंग मुंशी सहित दस गिरफ्तार

'आम जनता के अनुरूप शहर को भी विकसित करना चुनौती'
सुकन्या दास ने बताया कि शहर में आबादी बढ़ रही है. आए दिन नई तकनीक हमारे बीच आ रही हैं, जिसका असर सीधे जनता पर पड़ता है. ऐसे में लाइफ स्टाइल में बदलाव होता रहता है. आम जनता के अनुरूप शहर को भी विकसित करना चुनौती है. जिसके लिए सर्वे कराया जाता है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत की जीत के बाद खुद को नहीं रोक पाए धोनी, पहुंचे JSCA स्टेडियम


जनता में खुशी
जमशेदपुर की जनता ने भी अपने शहर के नंबर-1 होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें अपने शहर पर गर्व है. पहले की अपेक्षा काफी बदलाव हुआ है. नागरिकों को मिलने वाली सुविधा पर कंपनी का विशेष ध्यान रहता है.

Intro:जमशेदपुर।


देश की आज़ादी से पहले औधोगिक क्रांति लाने वाले जमशेतजी नासरवान जी टाटा के सपनो का का शहर जमशेदपुर को शहर के नागरिकों को मिलने वाली सुबिधाओं का सर्वे रिपोर्ट में देश के पांच प्रमुख शहरों में नंबर 1 पर पाया गया है।सर्वे रिपोर्ट आने के बाद शहर की जनता को अपने जमशेदपुर पर गर्व है वहीं कुछ कमियां है जिसका पूरा होने का इंतज़ार है।


Body:देश की आज़ादी से पूर्व औधोगिक क्रांति लाने वाले जमशेतजी टाटा के नाम से बसा सौ साल पुराना शहर आज अपनी पहचान का मोहताज नही है इसे सपनों का शहर भी कहा जाता है।
टाटा स्टील के चारो तरफ बसे शहर में लगभग साढ़े सात लाख की आबादी वाले इलाके को कंपनी का कमांड इलाका कहा जाता है जहाँ कंपनी द्वारा सड़क बिजली पेयजल चिकित्सा सुबिधा नागरिकों को दी जाती है।जिनमे अधिकतर कंपनी से जुड़े नागरिक है ।

ग्रीन सीटी क्लीन सीटी स्टील सीटी के नाम से पहचान बनाने वाला शहर जमशेदपुर में रहने वाले नागरिकों को मिलने वाली सुबिधा से वे सन्तुष्ट है या नही इसकी जांच के लिए टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को द्वारा निल्सन नामक देश की प्रमुख रिसर्च एजेंसी से सर्वे कराया गया है ।जिसमे जमशेदपुर शहर को नंबर 1 का दर्जा मिला है।

क्या था माप दंड
जमशेदपुर शहर की आबादी के अनुरुप देश के पांच शहरों का चुनाव कर क्वालिटी ऑफ लाइफ और नागरिकों की संतुष्टि का सर्वे किया जाता है।
चुने गये शहरों के नाम
नवी मुम्बई
नोएडा
बडोडरा
चंडीगढ़ और
जमशेदपुर।
सर्वे का काम तीन महीने में पूरा किया जाता है।
सर्वे में आबादी के अनुरूप जमशेदपुर का लाइफ स्टाइल और नागरिक सुबिधा सबसे बेहतर पाया गया है ।

सर्वे में नो कट बिजली हरियाली समय समय पर मेंटेन होने वाली सडके जिसपर सरसराती हुई गाड़ियां दौड़ती रहती है वहीं दुरुस्त स्ट्रीट लाइट के साथ शहर के नागरिकों को मिलने वाला पेय जल बेहतर पाया गया है।

टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की सुकन्या दास ने बताया है कि जमशेदपुर कंपनी कमांड एरिया में रहने वाले नागरिक कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से कितना सन्तुष्ट है और कमी क्या है इसकी जांच के लिए रिसर्च एजेंसी से सर्वे कराया गया है जिसमे एजेंसी 21 से 50 वर्ष तक कि उम्र के लोगों से बातचीत कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करती है ।सुकन्या दास ने बताया है कि शहर में आबादी बढ़ रही है आये दिन नई नई तकनीक हमारे बीच आ रही है जिसका असर सीधे जनता पर पड़ता है ऐसे में लाइफ स्टाइल में बदलाव होता रहता है आम जनता के अनुरूप शहर को भी विकसित करना चुनौती है जिसके लिए सर्वे कराया जाता है।
बाईट सुकन्या दास कॉरपोरेट कम्युनिकेशन जुस्को

सर्वे में रिसर्च एजेंसी द्वारा दिये गए रिपोर्ट में सुझाव भी दिए गए है जो शहर के लिए काफी मायने रखता है।जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की सुकन्या ने बताया है कि शहर से हवाई सेवा के साथ क्लास 12 के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता है नो एक बड़ी चुनौती है।साथ ही लॉ एंड ऑर्डर पर सुधार लाने की जरूरत है जो प्रशासन द्वारा किया जाता है।
बाईट सुकन्या दास कॉरपोरेट कम्युनिकेशन जुस्को

जमशेदपुर की जनता भी अपने शहर को नम्बर 1 आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि हमे अपने शहर पर गर्व है ।पहले की अपेक्षा काफी बदलाव हुआ है नागरिकों को मिलने वाली सुबिधा पर कम्पनी का विशेष ध्यान रहता है लेकिन आज बाहर जाने के दूसरे शहर से हवाई सेवा लेना पड़ता है ।जबकी जमशेदपुर में सभी भाषा धर्म के लोग रहते है मैट्रो सीटी के तर्ज पर शहर बसा है।मिश्रित भारत का स्वरूप है।
बाईट पुनीता मिश्रा
बाईट दीपक कुमार
बाईट उषा शुक्ला




Conclusion:जमशेदपुर
पावर सप्लाई टाटा पावर
कंपनी का अपना फिल्टर प्लांट के जरिये पानी की सप्लाई
साफ सफाई में जुस्को
हरियाली बनाये रखने के लिए कंपनी का विशेष ध्यान रहता है।
लाइफ स्टाइल का प्रतिशत
2018 2019
लाइफ स्टाइल जमशेदपुर 102 105.4
बडोडरा 105 99,3
नवी मुम्बई 97 104,5
नोएडा 95 85,6
चंडीगढ़ 101 104,5


Last Updated : Oct 22, 2019, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.