जमशेदपुर: देश की आजादी से पहले औद्दोगिक क्रांति लाने वाले जमशेदजी नासरवान जी टाटा के सपनों के शहर जमशेदपुर को शहर के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के सर्वे रिपोर्ट में देश के पांच प्रमुख शहरों में नंबर-1 पर पाया गया है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद शहर की जनता को अपने जमशेदपुर पर गर्व है.
पहचान का मोहताज नहीं
देश की आजादी से पूर्व औद्दोगिक क्रांति लाने वाले जमशेदजी टाटा के नाम से बसा सौ साल पुराना शहर आज अपनी पहचान का मोहताज नहीं है. इसे मिनी मुंबई कहा जाता है. टाटा स्टील के चारों तरफ बसे शहर में लगभग साढ़े सात लाख की आबादी वाले इलाके को कंपनी का कमांड इलाका कहा जाता है. जहां कंपनी की ओर से सड़क, बिजली पेयजल, चिकित्सा सुविधा नागरिकों को दी जाती है. जिनमें अधिकतर कंपनी से जुड़े लोग हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: पहाड़ पर मिला संदेहास्पद हालत में शख्स का शव, गार्ड की नौकरी करता था राजेश
नंबर-1 का दर्जा
ग्रीन सीटी क्लीन सीटी स्टील सीटी के नाम से पहचान बनाने वाला शहर जमशेदपुर में रहने वाले नागरिकों को मिलने वाली सुविधा से वे संतुष्ट हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को ने निल्सन नाम के देश की प्रमुख रिसर्च एजेंसी से सर्वे कराया. जिसमें जमशेदपुर शहर को नंबर-1 का दर्जा मिला.
क्या था मापदंड
- जमशेदपुर शहर की आबादी के अनुरुप देश के पांच शहरों का चुनाव कर क्वालिटी ऑफ लाइफ और नागरिकों की संतुष्टि का सर्वे किया जाता है.
चुने गए शहरों के नाम
- मुंबई, नोएडा, बडोदरा, चंडीगढ़ और जमशेदपुर
सर्वे का काम तीन महीने में पूरा किया जाता है
- सर्वे में आबादी के अनुरूप जमशेदपुर का लाइफ स्टाइल और नागरिक सुविधा सबसे बेहतर पाया गया है.
- सर्वे में नो कट बिजली, हरियाली, समय-समय पर मेंटेन होने वाली सड़कें, दुरुस्त स्ट्रीट लाइट के साथ शहर के नागरिकों को मिलने वाला पेयजल बेहतर पाया गया.
रिसर्च एजेंसी से सर्वे
टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की सुकन्या दास ने बताया कि जमशेदपुर कंपनी कमांड एरिया में रहने वाले नागरिक कंपनी की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से कितना संतुष्ट हैं और कमी क्या है, इसकी जांच के लिए रिसर्च एजेंसी से सर्वे कराया गया है. जिसमे एजेंसी 21 से 50 वर्ष तक की उम्र के लोगों से बातचीत कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करती है.
ये भी पढ़ें- चतरा: कोयले का काला कारोबार, 3 ट्रक जब्त, CCL के लोडिंग मुंशी सहित दस गिरफ्तार
'आम जनता के अनुरूप शहर को भी विकसित करना चुनौती'
सुकन्या दास ने बताया कि शहर में आबादी बढ़ रही है. आए दिन नई तकनीक हमारे बीच आ रही हैं, जिसका असर सीधे जनता पर पड़ता है. ऐसे में लाइफ स्टाइल में बदलाव होता रहता है. आम जनता के अनुरूप शहर को भी विकसित करना चुनौती है. जिसके लिए सर्वे कराया जाता है.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत की जीत के बाद खुद को नहीं रोक पाए धोनी, पहुंचे JSCA स्टेडियम
जनता में खुशी
जमशेदपुर की जनता ने भी अपने शहर के नंबर-1 होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें अपने शहर पर गर्व है. पहले की अपेक्षा काफी बदलाव हुआ है. नागरिकों को मिलने वाली सुविधा पर कंपनी का विशेष ध्यान रहता है.