जमशेदपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर तत्कालीन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव और बीजेपी नेता राजेश शुक्ला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके साथ बिताए गए यादगार पल बहुत ही सुखद था. वहीं कार्यकाल में काम कर रहे छोटे कार्यकर्ताओं को भी पूरा सम्मान देते थे.
आपको बता दें कि अविभाजित बिहार में कांग्रेस नेता जगन्नाथ मिश्रा तीन बार मुख्यमंत्री रहे थे.1975 में पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, 1980 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और तीसरी बार 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान जमशेदपुर से उनका विशेष लगाव रहा है और जमशेदपुर बराबर आते-जाते रहे.
ये भी देखें- बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र के निधन पर बीजेपी ने जताया शोक, कहा- राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति
राजेश शुक्ला ने बताया है कि मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा 1990 में जमशेदपुर के दौरे में आने पर बिस्टुपुर, उनके आवास आये थे और कुछ पल बिताए थे. उन्होंने बताया कि उन दिनों मुख्यमंत्री का पार्टी के कार्यकर्ता के घर आना बड़ी बात थी. वहीं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बराबर का सम्मान देते थे. उन्होंने बताया कि जगन्नाथ मिश्रा की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. आज के समय मे जो राजनीति में है, उन्हें जगन्नाथ मिश्रा का अनुसरण करने की जरूरत है. बहरहाल जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है.