ETV Bharat / city

जमशेदपुर में मिक्स्ड फ्रूट प्लांटेशन योजना का शुभारंभ, पौधों के बारे में दी गई जानकारी

author img

By

Published : May 31, 2020, 5:41 PM IST

जमशेदपुर में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह की उपस्थिति में मिक्स्ड फ्रूट प्लांटेशन योजना का शुभारंभ मुकरुडीह ग्राम पंचायत में किया गया. इस दौरान लाभुकों को पौधा लगाने और पौधों की देखभाल करने की जानकारी दी गई.

Job card provided to 692 migrants in Jamshedpur
जमशेदपुर में 692 प्रवासियों को कराया गया जॉब कार्ड उपलब्ध

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में बोड़ाम प्रखंड में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह की उपस्थिति में मिक्स्ड फ्रूट प्लांटेशन योजना का शुभारंभ मुकरुडीह ग्राम पंचायत में किया गया. इस मौके पर लाभुक के खेत में बागवानी हेतु गड्ढा किया गया. मौके पर निदेशक एनईपी द्वारा लाभुक को तीन दिनों के अंदर गड्ढा बनाने का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया. साथ ही पौधा लगाने और पौधों की देखभाल करने की जानकारी दी गई.

पौधे लगाने के पश्चात उसका घेराव कैसे करना है और जलकुंड बनाने के संबंध में जानकारी दी गई कि अगर गर्मी के वक्त पौधों हेतु पानी उपलब्ध नहीं है तो जलकुंड की मदद से तीन- चार महीने जमा किए गए पानी से पौधों को सींचा जा सकता है. साथ ही साथ कृषक मित्रों को मिक्स्ड फ्रूट बागवानी के साथ-साथ उसी भूमि पर अन्य फसल लगाकर लाभ कमाने के लिए भी जानकारी दी गई, जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता भी बढ़ती है. लाभुकों को बताया गया कि जितने भी लाभुक दीर्घ इच्छा के साथ बागवानी करेंगे, उन्हें जिला स्तर से सहयोग प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शनिवार को मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, 72 मरीज मिलने के बाद कुल संख्या पहुंची 574

इस मौके पर बागवानी के दौरान गड्ढों को कैसे भरना है और गड्ढों को भरने के समय मिट्टी के स्तर के बारे में बताया गया और अन्य तकनीकी जानकारी भी दी गई. साथ ही मनरेगा के तहत मेड़बंदी कराई गई. इसके अलावा निदेशक एनईपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रखंडों में 19 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. इसमें पोटका 4, पटमदा 3, गुडाबान्दा 1, डुमरिया 5, धालभूमगढ़ 2, चाकुलिया 2 एवं बहरागोड़ा में 2 शामिल है. निदेशक एनईपी द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 692 प्रवासियों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है. इसमें 162 लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराया जा चुका है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में बोड़ाम प्रखंड में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह की उपस्थिति में मिक्स्ड फ्रूट प्लांटेशन योजना का शुभारंभ मुकरुडीह ग्राम पंचायत में किया गया. इस मौके पर लाभुक के खेत में बागवानी हेतु गड्ढा किया गया. मौके पर निदेशक एनईपी द्वारा लाभुक को तीन दिनों के अंदर गड्ढा बनाने का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया. साथ ही पौधा लगाने और पौधों की देखभाल करने की जानकारी दी गई.

पौधे लगाने के पश्चात उसका घेराव कैसे करना है और जलकुंड बनाने के संबंध में जानकारी दी गई कि अगर गर्मी के वक्त पौधों हेतु पानी उपलब्ध नहीं है तो जलकुंड की मदद से तीन- चार महीने जमा किए गए पानी से पौधों को सींचा जा सकता है. साथ ही साथ कृषक मित्रों को मिक्स्ड फ्रूट बागवानी के साथ-साथ उसी भूमि पर अन्य फसल लगाकर लाभ कमाने के लिए भी जानकारी दी गई, जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता भी बढ़ती है. लाभुकों को बताया गया कि जितने भी लाभुक दीर्घ इच्छा के साथ बागवानी करेंगे, उन्हें जिला स्तर से सहयोग प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शनिवार को मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, 72 मरीज मिलने के बाद कुल संख्या पहुंची 574

इस मौके पर बागवानी के दौरान गड्ढों को कैसे भरना है और गड्ढों को भरने के समय मिट्टी के स्तर के बारे में बताया गया और अन्य तकनीकी जानकारी भी दी गई. साथ ही मनरेगा के तहत मेड़बंदी कराई गई. इसके अलावा निदेशक एनईपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रखंडों में 19 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. इसमें पोटका 4, पटमदा 3, गुडाबान्दा 1, डुमरिया 5, धालभूमगढ़ 2, चाकुलिया 2 एवं बहरागोड़ा में 2 शामिल है. निदेशक एनईपी द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 692 प्रवासियों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है. इसमें 162 लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.