जमशेदपुर: डॉक्टरों पर आये दिन हो रहे हमले को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें डॉक्टरों के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी और राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हुए. सेमिनार में इस बात पर चिंता व्यक्त किया गया कि आज डॉक्टर और समाज के बीच दूरी बनती जा रही है इसे कैसे दूर किया जाए.
एसएसपी ने कहा है कि सभी क्षेत्र में इस तरह का माहौल बन रहा है सामाजिक पतन हो रहा है. जिसे दूर करने के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है, वही डॉक्टरों ने माना कि उनके प्रोफेशन में कुछ ऐसे लोग है जिनके कारण घटनाएं घट रही है उन्हें चिन्हित करने की जरूरत है.जमशेदपुर के एक होटल के सभागार में डॉक्टर और समाज के सम्बंध पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें आईएमए के पदाधिकारियों के अलावा शहर के डॉक्टर प्रशासनिक पदाधिकारी और राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हुए. सेमिनार में इस बात पर चिंता व्यक्त किया गया कि आये दिन डॉक्टर निशाना बना रहे हैं जो समाज और डॉक्टर के बीच दूरी बना रही है. ये हालात देश मे आये दिन देखने को मिल रहा है कि मरीज के मौत होने पर या किसी भी बात पर अस्पताल में तोड़फोड़ के साथ डॉक्टरों पर हमले किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बगोदर में विधायक ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत, कहा- टारगेट किया जाएगा पूरा
एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा है कि यह हालात सभी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जिसके लिए समाज मे सबको मिलकर काम करने की जरूरत है. सभी अस्पतालों में एक शिकायत सेल बनाया जाए जहां मरीज के परिजन अपनी परेशानी को बता सके और सेल द्वारा उन्हें बेहतर तरीके से समझाया जा सके. उन्होंने कहा है कि अस्पताल में घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी.
इधर डॉक्टरों ने कहा है कि राजनीति से जुड़े लोगों को भी इस तरह के मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है. डॉक्टर सौरभ चौधरी ने बताया कि डॉक्टर पर हमले के कारण एक भय का माहौल बन रहा है जो समाज के लिए अच्छा नहीं है उन्होंने कहा है कि आज उनके प्रोफेशन में कुछ लोगों के कारण ज्यादा घटनाएं घट रही हैं जिन्हें चिन्हित करने की जरूरत है.