ETV Bharat / city

जमशेदपुर: मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, पकड़ में आया 'मैडम गैंग' - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने एक महिला समेत पांच युवकों की जमकर पिटाई कर दी है और पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में कदमा थाना की पुलिस ने बताया है कि मैडम नाम की महिला द्वारा मानव तस्करी का मामला सामने आया है.

कदमा थाना.
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 5:08 AM IST


जमशेदपुर: लौहनगरी में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने एक महिला समेत पांच युवकों की जमकर पिटाई कर दी है और पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में कदमा थाना की पुलिस ने बताया है कि मैडम नाम की महिला द्वारा मानव तस्करी का मामला सामने आया है.

दरअसल, कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में मानव तस्करी के मामले में गुरुवार की देर रात एक महिला समेत पांच युवकों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर तीन में रहने वाली मैडम उर्फ यशोदा नाम की महिला लड़की और औरतों को नौकरी दिलाने के बहाने मानव तस्करी कर रही है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दो दिन पूर्व शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर तीन में रहने वाले मो सेराज की शादीशुदा बहन गायब हो गई. वहीं, सेराज के मकान में किराए में रहने वाली एक बच्चे मां भी गायब हुई थी. सबने सोचा कि पारिवारिक विवाद के कारण वह घर छोड़कर चली गई है.

Kadma Police Station.
कदमा थाना.

सेराज ने बताया कि मैडम उर्फ यशोदा मंगलवार को दो लोगों के साथ उनके घर आयी थी और उसकी बहन को खोज रहे थे. उस वक्त वह घर पर नहीं थी बुधवार को उसकी बहन गायब हो गई. उसे शक हुआ वहीं बस्ती की महिलाओं ने उस महिला के बारे में बताया उसके बाद उस महिला को पकड़ा गया और महिला के गिरोह में शामिल सभी युवक भी पकड़े गए.

मैडम उर्फ यशोदा के पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ कि दोनों महिला के गायब होने के पीछे उसका ही हाथ है.पकड़ी गयी महिला यशोदा ने अपना आरोप स्वीकारते हुए पुलिस को बताया है कि वह गायब महिलाओं को वापस ले आएगी. पुलिस ने बताया सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने कार्रवाई की जाएगी.


जमशेदपुर: लौहनगरी में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने एक महिला समेत पांच युवकों की जमकर पिटाई कर दी है और पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में कदमा थाना की पुलिस ने बताया है कि मैडम नाम की महिला द्वारा मानव तस्करी का मामला सामने आया है.

दरअसल, कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में मानव तस्करी के मामले में गुरुवार की देर रात एक महिला समेत पांच युवकों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर तीन में रहने वाली मैडम उर्फ यशोदा नाम की महिला लड़की और औरतों को नौकरी दिलाने के बहाने मानव तस्करी कर रही है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दो दिन पूर्व शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर तीन में रहने वाले मो सेराज की शादीशुदा बहन गायब हो गई. वहीं, सेराज के मकान में किराए में रहने वाली एक बच्चे मां भी गायब हुई थी. सबने सोचा कि पारिवारिक विवाद के कारण वह घर छोड़कर चली गई है.

Kadma Police Station.
कदमा थाना.

सेराज ने बताया कि मैडम उर्फ यशोदा मंगलवार को दो लोगों के साथ उनके घर आयी थी और उसकी बहन को खोज रहे थे. उस वक्त वह घर पर नहीं थी बुधवार को उसकी बहन गायब हो गई. उसे शक हुआ वहीं बस्ती की महिलाओं ने उस महिला के बारे में बताया उसके बाद उस महिला को पकड़ा गया और महिला के गिरोह में शामिल सभी युवक भी पकड़े गए.

मैडम उर्फ यशोदा के पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ कि दोनों महिला के गायब होने के पीछे उसका ही हाथ है.पकड़ी गयी महिला यशोदा ने अपना आरोप स्वीकारते हुए पुलिस को बताया है कि वह गायब महिलाओं को वापस ले आएगी. पुलिस ने बताया सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने कार्रवाई की जाएगी.

Jamshedpur 
Jitendra kumar
9431301511

जमशेदपुर ।
जिला के  कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर में मानव तस्करी के मामले में गुरुवार की रात  स्थानीय लोगों ने जिनमें महिलाएं भी शामिल थे सब ने मिलकर  एक महिला समेत पांच युवकों की जमकर पिटाई कर दी है और पुलिस के हवाले कर दिया है ।मामले में कदमा थाना की पुलिस ने बताया है कि मैडम नाम की महिला द्वारा मानव तस्करी का मामला सामने आया है मामले की जांच की जा रही है ।

जमशेदपुर कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में मानव तस्करी के मामले में गुरुवार की देर रात एक महिला समेत पांच युवकों की लोगों ने जमकर पिटायी कर दी़ ।
बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर ब्लाॅक नंबर तीन में रहने वाली मैडम उर्फ यशोदा नाम की महिला लड़की और औरतों को नौकरी, दिलाने के बहाने तस्करी का धंधा कर रही है़ ।इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दो दिन पूर्व शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर तीन में रहने वाले मो सेराज की शादीशुदा बहन गायब हो गयी़ वहीं सेराज के मकान में किराए में रहने वाली एक बच्चे मां भी गायब हुई थी़  । सबने सोचा कि पारिवारिक विवाद के कारण  वह घर छोड़कर चली गई है।

मो सेराज ने बताया कि मैडम उर्फ यशोदा मंगलवार को दो लोगों के साथ उनके घर आयी थी और उसकी बहन को खोज रहे थे़ उस वक्त वह घर पर नहीं थी़  बुधवार को उसकी बहन गायब हो गयी़  उसे शक हुआ़ वहीं बस्ती की महिलाओं ने उस महिला के बारे में बताया कि वह शास्त्रीनगर में ही रहती है़ उसके बाद उस महिला को पकड़ा गया और महिला के गिरोह में शामिल सभी युवक एक एक कर पकड़ाते गये़

लेकिन मैडम उर्फ यशोदा नामक महिला  के पकड़े जाने के बाद  खुलासा हुआ कि दोनों महिला के गायब होने के पीछे मैडम उर्फ यशोदा का हाथ है़ ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला मजबूर, अकेली या काम की तलाश करने वाली महिलाओं की रेकी कर उन्हें कोई भी काम का प्रलोभन देकर बेच देती है़   इस कांड में पंकज नाम का टयूशन टीचर भी पकड़ा गया है जो महिलाओं को जगह तक पहुंचाने का काम करता था़  पकड़ गये युवकों में कुलदीप, आदित्यपुर का अशोक कुमार, मैडम का बेटा विशाल प्रजापति, अरिंदम प्रमाणिक शामिल है़ ।

वहीं पकड़ी गयी महिला यशोदा ने अपना आरोप स्वीकार करते हुए पुलिस को बतायी है कि वह गायब महिलाओं को वापस ला देगी ।

मामले में कदमा पुलिस ने बताया है कि सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़  कि इन्होंने और कितनी महिलाओं के साथ ऐसा किया है़ मामले की पूरी जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.