ETV Bharat / city

जमशेदपुर: अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं 'हो' आदिवासी, मुफलिसी में गुजरती है जिंदगी - उरांव जनजाति

भारत की आजादी के 70 साल के बाद भी झारखंड के हो आदिवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. राज्य में इनकी आबादी संथाल, उरांव और मुंडा आदिवासियों के बाद सर्वाधिक है. इनका अपना रीति-रिवाज है. ये प्रकृति की पूजा करते हैं.

प्रकृति की पूजा करते हैं हो आदिवासी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 6:42 PM IST

जमशेदपुर: शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जाडीह गांव बसा है. इस गांव में 'हो' आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं. राज्य में इनकी आबादी संथाली, उरांव और मुंडा आदिवासियों के बाद सबसे ज्यादा है. ये अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं. हो आदिवासियों को लड़ाकू योद्धाओें के रूप में भी जाना जाता है.

बदहाली की स्थिति में हैं हो आदिवासी

क्या होता है "हो" का अर्थ?
हो का अर्थ मनुष्य होता है. यह जनजाति लुकु बूढू को अपना पूर्वज मानती है. हो आदिवासियों के रीति-रिवाज अपनी संस्कृति और पौराणिक मान्यताओं के आधार पर हैं. ये पहाड़ों और जंगलों के बीच अपना घर बनाते हैं. जीविकोपार्जन के लिए यहां की महिलाएं झाड़ू, चटाई बना कर बाजार में बेचती हैं.

ये भी पढ़ें - खेल दिवस विशेष: हॉकी के प्रति समर्पित थे जयपाल सिंह मुंडा, ब्रिटिश भी थे इनकी कप्तानी के मुरीद

छुड़ाए थे अंग्रेजों के पसीने
इतिहास गवाह है कि हो आदिवासियों ने अंग्रेजों को कभी अपने सामने टिकने नहीं दिया था. हो आदिवासियों पर नियंत्रण हासिल करने के लिए अंग्रजों ने एक सामरिक योजना बनाई थी. लेकिन, अंग्रेजों की मंशा कभी सफल नहीं हुई और उन्हें लगातार हो आदिवासियों के आक्रमणों का सामना करना पड़ा.

प्रकृति की करते हैं पूजा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हो समुदाय की अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज है. ये मूर्ति पूजा नहीं करते हैं. बल्कि, ये पहाड़ों और प्रकृति की पूजा करते हैं. नाच-गाना हो समुदाय की पहली पसंद है. ये उत्सव के मौके पर बंशी और ढोल आदि बजाते हैं.

जिंदगी गुजरती है निराशाओं के बीच
आज हो आदिवासियों की स्थिति बेहद ही दयनीय है. देश की आजादी के सात दशक के बाद भी ये मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. हो समुदाय के ज्यादातर परिवारों का जीवन जंगलों और पहाड़ों पर गुजरता है. सरकार को इनकी मदद के लिए आगे आने की जरूरत है.

जमशेदपुर: शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जाडीह गांव बसा है. इस गांव में 'हो' आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं. राज्य में इनकी आबादी संथाली, उरांव और मुंडा आदिवासियों के बाद सबसे ज्यादा है. ये अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं. हो आदिवासियों को लड़ाकू योद्धाओें के रूप में भी जाना जाता है.

बदहाली की स्थिति में हैं हो आदिवासी

क्या होता है "हो" का अर्थ?
हो का अर्थ मनुष्य होता है. यह जनजाति लुकु बूढू को अपना पूर्वज मानती है. हो आदिवासियों के रीति-रिवाज अपनी संस्कृति और पौराणिक मान्यताओं के आधार पर हैं. ये पहाड़ों और जंगलों के बीच अपना घर बनाते हैं. जीविकोपार्जन के लिए यहां की महिलाएं झाड़ू, चटाई बना कर बाजार में बेचती हैं.

ये भी पढ़ें - खेल दिवस विशेष: हॉकी के प्रति समर्पित थे जयपाल सिंह मुंडा, ब्रिटिश भी थे इनकी कप्तानी के मुरीद

छुड़ाए थे अंग्रेजों के पसीने
इतिहास गवाह है कि हो आदिवासियों ने अंग्रेजों को कभी अपने सामने टिकने नहीं दिया था. हो आदिवासियों पर नियंत्रण हासिल करने के लिए अंग्रजों ने एक सामरिक योजना बनाई थी. लेकिन, अंग्रेजों की मंशा कभी सफल नहीं हुई और उन्हें लगातार हो आदिवासियों के आक्रमणों का सामना करना पड़ा.

प्रकृति की करते हैं पूजा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हो समुदाय की अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज है. ये मूर्ति पूजा नहीं करते हैं. बल्कि, ये पहाड़ों और प्रकृति की पूजा करते हैं. नाच-गाना हो समुदाय की पहली पसंद है. ये उत्सव के मौके पर बंशी और ढोल आदि बजाते हैं.

जिंदगी गुजरती है निराशाओं के बीच
आज हो आदिवासियों की स्थिति बेहद ही दयनीय है. देश की आजादी के सात दशक के बाद भी ये मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. हो समुदाय के ज्यादातर परिवारों का जीवन जंगलों और पहाड़ों पर गुजरता है. सरकार को इनकी मदद के लिए आगे आने की जरूरत है.

Intro:एंकर--लौहनगरी से 20 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जाडीह गावँ में बसे हो जनजाति झारखंड में जनसंख्या के अनुसार संथाल,उराँव, और मुंडा के बाद आते हैं.इनकी भाषा हो होती है.इनकी शारीरिक बनावट में मध्यम कद होता है. लोगों के अनुसार ये ईमानदार होते हैं.हो जाती के लोगों की औसत आयु 70 वर्ष होती है.हो जनजाति के लोगों को लड़ाकू योद्धाओं के रूप में भी जाना जाता है.पेश है यह रिपोर्ट।


Body:वीओ1---"हो"का अर्थ मनुष्य होता है.हो जनजाति लुकु बूढू को अपना पूर्वज मानती है.हो जनजाति देश की प्रमुख जनजातियों में से एक है.हो जनजाति की अपनी संस्कृति और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रीति-रिवाज है.ये समुदाय ज्यादातर पहाड़ों ओर जंगलों के बीच अपना घर बनाते हैं.रोजगार के तौर पर यहाँ की महिलाएँ झाड़ू, चटाई,स्वतः बनाती हैं.जिसे बाज़ार में भी बेचने का काम करती है।इसे बनाने में कम से कम समय लगता है.
बाइट--गीता सुंडी(हो जनजाति की महिलाएँ)
वीओ2--इतिहास के अनुसार हो जनजातियों ने अंग्रेजों को कभी अपने सामने टिकने नहीं दिया था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हो समुदाय की संस्कृति और रीति-रिवाज अपनी है.ये मंदिर में पूजा नहीं करते हैं.ये लोग पहाड़ों और प्रकृति और देशवाली की पूजा करते हैं.इनका पहनावा और चाल ढाल एक जैसे ही होते हैं.
बाइट--खंकु मार्डी(हो जनजाति के पुरुष)
वीओ3--इतिहास के झरोखों में नाच-गाना हो समुदाय की पहली पसंद रही है.विवाह तथा अन्य उत्सव में बंसी,ढोल इत्यादि ये लोग बजाते हैं.
बाइट--महेंद्र मार्डी(हो जनजाति के पुरुष)


Conclusion:बहरहाल मिट्टी और लकड़ियों से बनी घरों की दीवारें भले ही पक्की हो पर उसके अंदर रहने वाले लोगों के हालात बेहद ही निराशाजनक हैं.आज भी ज्यादातर परिवारों का जीवन जंगलों और पहाड़ों पर गुजरता है.जरूरत है सरकार इन जनजातियों के लोगों के मदद के लिए सामने आए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.