ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: मिनी बस मालिकों का जल्द होगा बकाया भुगतान, आपदा प्रबंधन विभाग को लिखा गया पत्र

बीते साल परिवहन विभाग ने प्रवासियों के लिए स्थानीय बस ऑपरेटरों से बस ली गईं थीं. इसके बदले करीब 50 लाख रुपए का भुगतान करना है. आपदा प्रबंधन विभाग को भुगतान के लिए पत्र लिखा गया है. जल्द ही इन लोगों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा.

author img

By

Published : May 31, 2021, 12:48 PM IST

Hemant government will soon pay dues to mini bus owners in jamshedpur
ETV BHARAT IMPACT

जमशेदपुर: बीते साल कोविड-19 के दौरान बाहर से प्रवासी मजदूरों को लाने में लगी बस मालिकों का बकाया भुगतान जल्द परिवहन विभाग करेगा. इस बात की पुष्टि पूर्वी सिंहभूम के परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने की है. बस मालिकों के बकाया भुगतान को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- मिनी बस एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार, बकाया राशि के भुगतान की कर रहे मांग

उन्होंने बताया कि बीते साल परिवहन विभाग ने प्रवासियों के लिए स्थानीय बस ऑपरेटरों से बस ली गईं थीं. इसके बदले करीब 50 लाख रुपए का भुगतान करना है. आपदा प्रबंधन विभाग को भुगतान के लिए पत्र लिखा गया है. जल्द ही इन लोगों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा.

जमशेदपुर शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के बकाया भुगतान को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. उसी खबर के आलोक में जिला परिवहन विभाग ने जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने की बात कही है.

दरअसल, बीते वर्ष 2020 में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण मिनी बसों को बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों के लिए उपयोग किया गया था. इसमें जिला प्रशासन ने बसों को किसी प्रकार का कोई भुगतान अभी तक नहीं किया. लाखों में बकाया रहने के बावजूद बस मालिकों ने अपने से ही कर्मचारियों को भुगतान किया. वहीं, बस मालिकों को बकाया राशि नहीं मिलने से बस मालिकों में जिला प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. वर्तमान में पिछले साल मार्च से बस के पहिए थमे हुए हैं. बस मालिकों पर अपने परिवार के साथ-साथ बस से जुड़े कर्मचारियों की भी रोजी रोटी की जिम्मेदारी है.

जमशेदपुर: बीते साल कोविड-19 के दौरान बाहर से प्रवासी मजदूरों को लाने में लगी बस मालिकों का बकाया भुगतान जल्द परिवहन विभाग करेगा. इस बात की पुष्टि पूर्वी सिंहभूम के परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने की है. बस मालिकों के बकाया भुगतान को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- मिनी बस एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार, बकाया राशि के भुगतान की कर रहे मांग

उन्होंने बताया कि बीते साल परिवहन विभाग ने प्रवासियों के लिए स्थानीय बस ऑपरेटरों से बस ली गईं थीं. इसके बदले करीब 50 लाख रुपए का भुगतान करना है. आपदा प्रबंधन विभाग को भुगतान के लिए पत्र लिखा गया है. जल्द ही इन लोगों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा.

जमशेदपुर शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के बकाया भुगतान को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. उसी खबर के आलोक में जिला परिवहन विभाग ने जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने की बात कही है.

दरअसल, बीते वर्ष 2020 में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण मिनी बसों को बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों के लिए उपयोग किया गया था. इसमें जिला प्रशासन ने बसों को किसी प्रकार का कोई भुगतान अभी तक नहीं किया. लाखों में बकाया रहने के बावजूद बस मालिकों ने अपने से ही कर्मचारियों को भुगतान किया. वहीं, बस मालिकों को बकाया राशि नहीं मिलने से बस मालिकों में जिला प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. वर्तमान में पिछले साल मार्च से बस के पहिए थमे हुए हैं. बस मालिकों पर अपने परिवार के साथ-साथ बस से जुड़े कर्मचारियों की भी रोजी रोटी की जिम्मेदारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.