जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, 3 महीने में पूरा करने का निर्देश - जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक साल बाद विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने तीन महीने के अंदर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिए.
जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वित्तीय साल में 243 विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. उनकी सरकार हाथी उड़ाने मोमेंटम और अखबार में छपने के लिए काम नहीं करती है, वह धरातल पर सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे.
ये भी पढ़े- रांची में दो नाबालिगों की हत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला एक शव
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि इस वित्तीय साल में कुल 243 विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. सभी विभागों के लिए कमेटी बनाई गई है जो विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग करते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करवाने का काम करेंगे. पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार ने अनावश्यक रूप से कई भवनों का निर्माण किया गया है और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया है, जिससे राजस्व का नुकसान हुआ है लेकिन उनकी सरकार पुराने संसाधन में ही व्यवस्थित तरीके से सकारात्मक सोच के साथ काम करेगी.