ETV Bharat / city

जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, 3 महीने में पूरा करने का निर्देश - जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास

जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक साल बाद विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने तीन महीने के अंदर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिए.

health minister laid foundation stones of development plans in jamshedpur
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 5:13 PM IST

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वित्तीय साल में 243 विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. उनकी सरकार हाथी उड़ाने मोमेंटम और अखबार में छपने के लिए काम नहीं करती है, वह धरातल पर सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे.

देखें पूरी खबर
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र के मानगो निकाय क्षेत्र में लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाली होने वाली 9 योजनाओं का शिलान्यास किया है. इस दौरान मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय के अलावा क्षेत्र की जनता भी मौजूद रही. झारखंड में नई सरकार बनने के बाद कोरोना काल के कारण विकास का काम बाधित था. 1 साल बाद बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र मैं विकास की नींव रखी है, जिसे 3 माह में पूरा करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़े- रांची में दो नाबालिगों की हत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला एक शव


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि इस वित्तीय साल में कुल 243 विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. सभी विभागों के लिए कमेटी बनाई गई है जो विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग करते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करवाने का काम करेंगे. पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार ने अनावश्यक रूप से कई भवनों का निर्माण किया गया है और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया है, जिससे राजस्व का नुकसान हुआ है लेकिन उनकी सरकार पुराने संसाधन में ही व्यवस्थित तरीके से सकारात्मक सोच के साथ काम करेगी.

Last Updated : Jan 25, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.