जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे और कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को देखते हुए बताया कि टाटा स्टील की जुस्को के साथ सीएसआर के तहत मिलकर एमजीएम अस्पताल का कायाकल्प होगा. 10 दिनों में अस्पताल की व्यवस्था में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा.
जर्जर भवन को ध्वस्त कर नए भवन के निर्माण का आदेश
जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सूरज कुमार, धालभूम एसडीओ, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन के अलावा अस्पताल के अधीक्षक उपाधीक्षक मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई का निरीक्षण करने के बाद वे मरीजों से सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के पुराने जर्जर भवन का निरीक्षण कर उन्हें ध्वस्त कर नए भवन के निर्माण का आदेश दिया है.
10 दिनों में अस्पताल का कायाकल्प
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में उनका यह दौरा मील का पत्थर साबित होगा. अस्पताल में संशाधन के अलावा मैन पावर की कमी है जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब तक फैकल्टी नहीं मिलते तब तक वे अनुबंध पर मैन पवार को रखेंगे. अस्पताल में 100 अस्थाई बेड की व्यवस्था की जाएगी जिसमें 16 सीसीयू के और 16 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे. अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाया गया है इसके अतिरिक्त एक और ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, जिससे ऑक्सीजन की कमी ना हो सके. सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की व्यवस्था जल्द की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि 10 दिनों में अस्पताल का कायाकल्प दिखना शुरू हो जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि टाटा स्टील के एमडी के साथ बात हुई है सीएआर के तहत एमजीएम को सुधारने के लिए मदद मिलेगी. वहीं, कोरोना के तीसरे वेव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड सरकार कोरोना के पहले और दूसरे वेव में बेहतर काम किया है तीसरे वेव से निपटने के लिए तैयारी की गई है हम डटकर मुकाबला करेंगे.