ETV Bharat / city

ऑनलाइन खरीदारी में बरतें सावधानी, वरना बैंक अकॉउंट हो सकता है खाली, पढ़ें ये खबर - Jamshedpur News

जमशेदपुर में ओएलएक्स के जरिए एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति ने ओएलएक्स से वाहन खरीदने के लिए 80 हजार का भुगतान कर दिया. हालांकि उसे वाहन नहीं मिला.

ऑनलाइन खरीदारी में बरतें सावधानी,
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 3:40 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली लौहनगरी में 72 फ़ीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. चौकाने वाले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 6 महीने में 7 से अधिक लोग ओएलएक्स के माध्यम से ठगी का शिकार हो चुके हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मानगो के इलेक्ट्रिकल सामान के कारोबारी रणवीर सिंह से कार बेचने के नाम पर पायलट द्वारा पचासी हज़ार रुपए ठगने का ताजा मामला प्रकाश में आया है. रणवीर सिंह ने इसकी शिकायत बिस्टुपुर स्थित साइबर थाने में की है. उन्होंने बताया कि 27 मई को ओएलएक्स पर ऑल्टो कार बिक्री के लिए देखी. उन्होंने कार विक्रेता से संपर्क किया तो कार विक्रेता हरिकांत पांडे ने खुद को पटना एयरपोर्ट का पायलट बताया. अब उसका तबादला जम्मू में हो गया है इस कारण वह अपना कार बेचना चाह रहा है.

दोनों ने कार खरीदारी के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की डील की. कार विक्रेता ने रणवीर सिंह से पांच हज़ार एडवांस मांगे. गूगल ऐप के माध्यम से कार विक्रेता को पांच हज़ार रुपए भेज दिए गए. फिर कार विक्रेता के द्वारा 3 क़िश्त में 80 हजार रुपए भेजे गए. कार विक्रेता के द्वारा दोबारा पैसा मांगे जाने पर पीड़ित रणवीर सिंह ने जब कार विक्रेता से संपर्क साधा तब उसका नंबर बन्द बताया. कार विक्रेता के द्वारा कुरियर के माध्यम से कार भेजने की बात कही जा रही थी.

वहीं, दूसरे मामले में कुछ दिनों पहले सुनील रजक नाम के व्यक्ति को ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से सेना में कार्यरत जवान के नाम पर बाइक बेचने की बात कही. सेना के जवान ने कहा जमशेदपुर से जम्मू कश्मीर ट्रांसफर हो रहा है. ऑनलाईन पैसा दे दीजिए जल्द ही गाड़ी मिल जाएगी. हालांकि वो ठगी का शिकार होने से बच गए. वहीं, लीगल अधिवक्ता नागेंद्र कुमार ने बताया कुछ लोग नासमझी में ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसी चीजों पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए.

जमशेदपुर: झारखंड की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली लौहनगरी में 72 फ़ीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. चौकाने वाले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 6 महीने में 7 से अधिक लोग ओएलएक्स के माध्यम से ठगी का शिकार हो चुके हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मानगो के इलेक्ट्रिकल सामान के कारोबारी रणवीर सिंह से कार बेचने के नाम पर पायलट द्वारा पचासी हज़ार रुपए ठगने का ताजा मामला प्रकाश में आया है. रणवीर सिंह ने इसकी शिकायत बिस्टुपुर स्थित साइबर थाने में की है. उन्होंने बताया कि 27 मई को ओएलएक्स पर ऑल्टो कार बिक्री के लिए देखी. उन्होंने कार विक्रेता से संपर्क किया तो कार विक्रेता हरिकांत पांडे ने खुद को पटना एयरपोर्ट का पायलट बताया. अब उसका तबादला जम्मू में हो गया है इस कारण वह अपना कार बेचना चाह रहा है.

दोनों ने कार खरीदारी के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की डील की. कार विक्रेता ने रणवीर सिंह से पांच हज़ार एडवांस मांगे. गूगल ऐप के माध्यम से कार विक्रेता को पांच हज़ार रुपए भेज दिए गए. फिर कार विक्रेता के द्वारा 3 क़िश्त में 80 हजार रुपए भेजे गए. कार विक्रेता के द्वारा दोबारा पैसा मांगे जाने पर पीड़ित रणवीर सिंह ने जब कार विक्रेता से संपर्क साधा तब उसका नंबर बन्द बताया. कार विक्रेता के द्वारा कुरियर के माध्यम से कार भेजने की बात कही जा रही थी.

वहीं, दूसरे मामले में कुछ दिनों पहले सुनील रजक नाम के व्यक्ति को ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से सेना में कार्यरत जवान के नाम पर बाइक बेचने की बात कही. सेना के जवान ने कहा जमशेदपुर से जम्मू कश्मीर ट्रांसफर हो रहा है. ऑनलाईन पैसा दे दीजिए जल्द ही गाड़ी मिल जाएगी. हालांकि वो ठगी का शिकार होने से बच गए. वहीं, लीगल अधिवक्ता नागेंद्र कुमार ने बताया कुछ लोग नासमझी में ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसी चीजों पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए.

Intro:एंकर-- ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में महानगरों को मात देने की और तेजी से आगे बढ़ रहा है लौहनगरी. एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर जारी किए गए रिपोर्ट में डिजिटल इंडिया की ओर तेजी से बढ़ता जमशेदपुर छठे पायदान पर पहुंच गया है।वहीं ऑनलाइन शॉपिंग में ओएलएक्स के माध्यम से सेना के नाम पर जमशेदपुर के लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।देखिए एक रिपोर्ट


Body:वीओ1--झारखंड की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला लौहनगरी में 72 फ़ीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. चौकाने वाले आंकड़ों के मुताबिक पिछले छह महीने में सात से अधिक लोग ओएलएक्स के माध्यम से ठगी का शिकार हो चुके हैं. मानगो के इलेक्ट्रिकल सामान के कारोबारी रणवीर सिंह से कार बेचने के नाम पर पायलट द्वारा पचासी हज़ार रुपए ठगने का ताजा मामला प्रकाश में आया है।रणवीर सिंह ने इसकी शिकायत बिस्टुपुर स्थित साइबर थाने में की है। उन्होंने बताया कि 27 मई को ओएलएक्स पर अल्टो कार बिक्री के लिए देखा उन्होंने कार विक्रेता से संपर्क किया कार विक्रेता हरिकांत पांडे ने खुद को पटना एयरपोर्ट का पायलट बताया. अब उसका तबादला जम्मू में हो गया है इस कारण वह अपना कार बेचना चाह रहा है। दोनों ने कार खरीदारी के लिए एक लाख तीस हजार रुपए की डील की. कार विक्रेता ने रणवीर सिंह से पाँच हज़ार एडवांस मांगे गूगल ऐप के माध्यम से कार विक्रेता को पाँच हज़ार रुपए भेज दिया।फिर कार विक्रेता के द्वारा तीन क़िस्त में अस्सी हजार रुपए भेज दिया।कार विक्रेता के द्वारा दोबारा पैसा मांगे जाने पर पीडित रणवीर सिंह ने जब कार विक्रेता से संपर्क साधा तब उसका नंबर बन्द बताया।कार विक्रेता के द्वारा कुरियर के माध्यम कार भेजने की बात कही जा रही थी।
सावधानी बरतने के लिए ऑनलाइन एप्पलीकेशन का सहारा ना लें.खाते में पैसे भेजते समय खाताधारक की जाँच करने आवश्यक है।कैश ऑन डेलिवरी होने के बाद पैसे दें।
बाइट--जयश्री कुजूर(उपाधीक्षक साइबर थाना)
वीओ2--वहीं दूसरे मामले में कुछ दिनों पूर्व सुनील रजक नाम के व्यक्ति को ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से सेना में कार्यरत जवान के नाम पर बाइक बेचने की बात कही सेना के जवान ने कहा जमशेदपुर से जम्मू कश्मीर ट्रांसफर हो रहा है.ऑनलाईन पैसा दे दीजिए जल्द ही गाड़ी मिल जाएगी।हालांकि ये ठगी का शिकार होने से बच गए.वहीं लीगल अधिवक्ता नागेंद्र कुमार ने बताया कुछ लोग नासमझी में ठगी का शिकार हो जाते हैं।ऐसी चीजों पर कड़ी एक्सन लेना चाहिए.भोले भाले लोग ज्यादातर ऐसे ठगी का शिकार होते हैं।जानकारी के अभाव में पैसों का लेनदेन करने के बाद समझ आता है ठगी का शिकार हो चुके हैं।
बाइट--सुनील रजक(ठगी का शिकार हुए व्यक्ति)
बाइट--नागेंद्र कुमार(अधिवक्ता सिविल कोर्ट लीगल एडवाइजर)



Conclusion:बहरहाल ऑनलाईन शॉपिंग के माध्यम से सामानों की खरीदारी ज्यादातर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।बेहतर है चीजों को सोंच विचार कर खरीदें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.